विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा नि:स्वार्थ भाव से किया गया सहयोग.... नरसिंहपुर

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा नि:स्वार्थ भाव से किया गया सहयो
===================================
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले में 21 मार्च की मध्य रात्रि से टोटल लॉक डाउन घोषित किया गया था। इस अवधि में बेघर, बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समाज सेवी संस्थायें आगे आई। कोरोना के संकटकालीन समय में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल करेली द्वारा 23 मार्च से नि:शुल्क फुड पैकेट का वितरण वर्तमान तक किया गया। उनके द्वारा नगर पालिका करेली को भोजन पैकेट प्रदान किये जाते थे, जिनका वितरण नगर पालिका द्वारा किया जाता था। लॉक डाउन के दौरान जिले में अन्य जिलों के मजदूरों की भी आवाजाही हो रही थी, उनके लिए भी नि:शुल्क फुड पैकेट तैयार कर नगर पालिका को प्रदान किये गये।
         विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा लॉक डाउन में किये जा रहे इस पुण्य कार्य के समापन पर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, एसडीएम सुश्री संघमित्रा बौद्ध, सीएमओ करेली श्रीमती स्नेहा मिश्रा, करेली बड़ोर मैरिज गार्डन पहुंचे। कलेक्टर श्री सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने कहा कि संकट की इस स्थिति में सभी समाज सेवी संस्थाओं द्वारा आगे आकर सहयोग किया गया। यह निश्चित ही प्रशंसनीय है जो बगैर किसी स्वार्थ के आगे आकर मदद कर रहे हैं। इस अवसर पर विश्व एवं बजरंग दल द्वारा आश्वस्त किया गया कि आवश्यकता पड़ने पर सभी उनके सहयोग के लिए तत्पर हैं।
         श्री विनोद नेमा द्वारा बताया गया कि 23 मार्च से 26 मार्च तक नगर में सुबह 150 व शाम को 150 भोजन पैकेट व प्रवासी मजदूरों को 800 भोजन पैकेट, 27 मार्च से 30 मार्च तक नगर में सुबह 400 व शाम को 400 पैकेट, प्रवासी मजदूरों को 3500 भोजन पैकेट व कोरंटाईन सेंटर में 100 फूड पैकेट, 31 मार्च से 11 अप्रैल तक नगर में प्रत्येक रात्रि 900 फूड पैकेट, प्रवासियों को 4 हजार व कोरंटाईन सेंटर में 700 फूड पैकेट, 12 अप्रैल से 3 मई तक नगर में प्रत्येक रात्रि को 600 भोजन पैकेट, प्रवासियों को 5200 भोजन पैकेट व कोरंटाईन सेंटर में 250 भोजन पैकेट , 4 मई से 11 मई तक नगर में प्रत्येक रात्रि को 450 भोजन पैकेट व प्रवासियों को 3800 भोजन पैकेट और 12 मई से 16 मई तक नगर में प्रत्येक रात्रि 150 फूड पैकेट व प्रवासियों को 300 भोजन पैकेट प्रदान किये गये। इसी तरह 27 मार्च से 11 अप्रैल तक नगर में कच्चा राशन 200 परिवारों को व हरी सब्जी 700 परिवारों को, 18 अप्रैल को नगर में हरी सब्जी 200 परिवारों को, 27 अप्रैल को नगर में हरी सब्जी 250 परिवारों को और 29 अप्रैल को नगर में 60 परिवारों को हरी सब्जियों का वितरण किया गया।
         इस अवसर पर श्री विनोद नेमा, श्री राजकुमार आचार्य, श्री राकेश उदेनिया, श्री राकेश जैन, श्री अरविंद नामदेव, श्री उदय ठाकुर, श्री ब्रजमोहन चौकसे, श्री संतोष बनवारी, श्री संजय गुप्ता, श्री राकेश सोनी, श्री अंशुल नेमा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। भोजन व्यवस्था में लगातार कार्य कर रही टीम में शामिल श्री राजकुमार लोधी, श्री उदित पाल, आशुबाला नेमा, सोना सिंह से भी अधिकारीद्वय द्वारा चर्चा कर उन्हें इस कार्य के लिए मुक्त कंठ से प्रशंसा व्यक्त की गई। इस दौरान उन्होंने सहयोगी टीम से परिचय प्राप्त भी किया।
Jansampark Madhya Pradesh CM Madhya Pradesh