🙏अभिनव पहल 🙏
वेश्विक महामारी क़ोरोना में ज़रूरत मंदो को भोजन व बेज़ुबान जीव-जंतुओ का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य :: —ASP दिनेश कौशल
वायरस संक्रमण के प्राकृतिक आपदा के चलते न केवल भारत में अपितु विश्व के अधिकांश देशों को लॉक डाउन का सामना करना पड़ रहा हे , इसका प्रभाव न केवल मनुष्यों पर अपितु असंख्य बेज़ुबान पशु पक्षियों पर भी पड़ रहा हे , इसी क्रम में कई संस्थान व पुलिस भी इनकी सेवा - सुरक्षा का कार्य कर रहे हे
भोपाल के एडिशनल एसपी दिनेश कौशल duty के दौरान राजधानी भोपाल लेक सिटी लेक पॉइंट पहुंचे ,जहां उन्होंने भूखी बदख़ और भूखे श्वान मिलने पर उनको ब्रेड व रोटी देकर भोजन कराया ,गौशाला में जाकर गायों को चारा भी खिलाया , श्री कौशल व उनकी पत्नी अनुराधा जी अपने घर के आँगन में कबूतर, चिड़ियो व गिलहरियों को दाना - पानी प्रतिदिन रखते हे ,जहां एक तरफ पूरा देश कोरोनावायरस जैसी बीमारी से जूझ रहा है वहीं लॉक डाउन से भारत प्रभावित है ,इसे देखते हुए कई संस्थान गरीब एवं असहाय लोगों को भोजन की व्यवस्था कर रहा है ,लेकिन जो सड़कों के आसपास और जो जीव हैं ,उन्हें भी भोजन करा कर आज एडिशनल एसपी दिनेश कौशल ने बता दिया कि जीव जंतुओ की सेवा करना भी हमारा कर्तव्य हे ,इनकी सेवा करने से भी पुण्य लाभ प्राप्त होता है ,जीव जंतुओ की सेवा व देख रेख का भी लोगों से लॉकडाउन के चलते आग्रह किया कि वह भूखे जीव -जंतुओ बदख़ो व श्वानो के लिए रोटी , कबूतरों,गिलहरियों के लिए दाने ,गाय के लिए चारा , पानी आदि ,भीषण ग़र्मी के चलते आदि घर पर रहते हुए जो भी कर सकते हे ,वह करे , जिससे सच्ची सेवा करने के साथ साथ जीव - जंतुओ का भी भला हो सके व हम सभी का कर्तव्य हे कि इस प्राकृतिक आपदा से घिरे मनुष्यों के साथ साथ बेज़ुबान पशु पक्षियों का भी ध्यान रखे , इसमें जो संस्थाएँ व सेवादार काम कर रहे हे उन्हें साधुवाद अर्पित किया