*➡टूल & गेज विभाग के कर्मचारियों द्वारा बनाया गया पैर से संचालित हाथ धोने हेतु बेसिन (Foot Operated Hand Wash Basin
*➡कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये भेल भोपाल के टूल एवं गेज विभाग के कर्मचारी एवं ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन के शॉप काउंसिल सदस्य श्री वेदप्रकाश शर्मा एवं श्री जे.सी मिंज द्वारा पैर से संचालित हाथ धोने हेतु बेसिन (Foot Operated Hand Wash Basin) का निर्माण किया गया, यह पूरा कार्य श्री वरुण प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में पूरा हुआ।
टूल एवं गेज में पदस्थ ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन के केंद्रीय सुरक्षा समिति के सदस्य विशाल वाणी द्वारा बताया गया कि हाथ धोने हेतु सभी कर्मचारी, नल का उपयोग करते थे एवं सभी के हाथ लगने से संक्रमण का खतरा अधिक था जिसे देखते हुए टूल एवं गेज विभाग के कर्मचारी द्वारा इस पैर से संचालित हाथ धोने हेतु बेसिन (Foot Operated Hand Wash Basin) का निर्माण किया गया है जिसने कार्य करना चालू कर दिया है अभी यह टूल & गेज विभाग के बाहर रखी गयी है जल्द ही अन्य ब्लॉक के लिए भी बनाने की तैयारी की जा रही है
आशीष सोनी
मिडिया प्रभारी
9713960222
टूल & गेज विभाग के कर्मचारियों द्वारा बनाया गया पैर से संचालित हाथ धोने हेतु बेसिन (Foot Operated Hand Wash Basin) भेल भोपाल