*सरकारी फोन न बना दे कोरोना पॉजिटिव.*
*मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों में जो लैंडलाइन फोन हैं उन फोन से कोरोना वायरस फैल सकता है स्वास्थ्य विभाग में जिस तरीके से बहुत सारे अधिकारी कर्मचारी पॉजिटिव हो गए थे उसका एक कारण विभाग के लैंडलाइन फोन भी हो सकते हैं विभाग में अधिकारियों के निज सहायक सचिव लैंडलाइन फोन से बात करते हैं अन्य अधिकारी कर्मचारी भी सरकारी फोन पर बात करते हैं इससे भी संक्रमण एक दूसरे को लग सकता है इसलिए सरकारी विभागों के लैंडलाइन फोन विशेष सुरक्षा के साथ रखे जाएं या फिर उन्हें बंद किया जाए.*
उमाशंकर तिवारी
प्रदेश सचिव
मध्यप्रदेश शासन कर्मचारी संघ
9826050919