सागर कानपुर हाईवे,दो सड़क हादसे,छह की मौत , तीन दर्जन घायल,सभी मजदूर महाराष्ट्र से यूपी जा रहे थे,ट्रकों में*

*सागर कानपुर हाईवे,दो सड़क हादसे,छह की मौत , तीन दर्जन घायल,सभी मजदूर महाराष्ट्र से यूपी जा रहे थे,ट्रकों में
 सागर


सागर। प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है पैदल से लेकर जिसे जो साधन वाहन मिल रहा है उससे अपने घरों की तरफ जा रहे है। ज्यादात्तर मजदूर माल से भरे ट्रकों पर बैठकर सफर कर रहे है और हादसों का शिकार हो रहे है । आज सागर कानपुर हाईवे पर दो सड़क हादसे हुए । इनमे एक आयशर ट्रक पलटने से छह की मौत हो गई और डेढ़ दर्जन सवारी घायल हो गई। दूसरी घटना में एक पिकअप वाहन पलटा जिसमे  20 मजदूरो को मामूली चोटें आई। 
मजदूरों से भरा ट्रक पलटा ,6 मजदूरों की मौके पर मौत एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम , दो दर्जन से ज्यादा घायल
सागर कानपुर हाईवे पर  सेमरा पुल के पास निवार घाटी पर हुआ। पालीथिन-कपड़े के बंडल से भरे आयशर ट्रक पर बैठकर मजदूर आ रहे थे। यह पलट गया। जिसमें छह की मौत हो गई। डेढ़ दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। 
यह हादसा सागर जिले से सटे छत्तरपुर जिले के बकस्वाहा थाना क्षेत्र में हुआ। खबर लगते ही सागर के छान बीला,शाहगढ,बण्डा पुलिस पहुची। घायलों को स्वास्थ्य केंद्रों पर भर्ती कराया गया। 
छानबीला पुलिस ने बताया कि ट्रक महाराष्ट्र से कपड़ा लेकर यूपी के सिद्धार्थ नगर नई बस्ती जा रहा था  ट्रक हादसे में 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई तो वही एक मजदूर महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वही हादसे का शिकार दो दर्जन से ज्यादा घायलो  को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहाँ उनका इलाज जारी। 


माँ के पास बिलखते मासूम



इस हादसे की मार्मिक तस्वीर सामने आई जब दो मासूम बच्चे अपनी माँ के पास बिलखते नजर आए। मा बेसुध पड़ी थी। फिर एक बच्चा अपनी माँ के पास लेट जाता है। यह दृश्य बेहद  मार्मिक था। लोग घायलों को उठाने लेजाने में लगे थे। मासूम मा को पुकारने में। 
एक्सीडेंट मामले में सागर एसपी अमित सांघी का कहना है कि, एक ट्रक जो कि महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था सागर जिले के पास बक्सवाहा थाना छतरपुर जिले का है उसके अंतर्गत ट्रक पलट गया जिसमें 6 व्यक्तियों की चार महिलाएं दो पुरुष हैं इनकी मृत्यु हो गई है। जिनमें 16 अन्य घायल हैं जिनका बंडा स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में इलाज चल रहा है। atulyabhaskar9@gmail.com 
महाराष्ट्र के रायगढ़ से यूपी के चंदौली जा रहा मजदूरो से भरा पिकअप पलटा, 20 मजदूर घायल,


*दूसरा हादसा अलसुबह हुआ*। महाराष्ट के रायगढ़  से यूपी के चंदौली से जा रहा  मजदूरों से भरा पिकअप  वाहन सागर कानपुर मार्ग पर पलट गया।
सागर के शाहगढ़ के छानबीला थाना क्षेत्र की घटना है। यहां   पठान बली घाटी के पास एक पिकअप  पलट गई। पिकअप में 24 लोगो के लगभग सबार थे । इनको मामूली चोट आई थी। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाजे कराया गया। कुछ छत्तरपुर चले गए।