राजा हो या रंक सब पर होगी कार्रवाई ; एसडीएम  नगर परिषद सीएमओ की बड़ी लापरवाही बेतूल

राजा हो या रंक सब पर होगी कार्रवाई ; एसडीएम
 नगर परिषद सीएमओ की बड़ी लापरवाही


आठनेर बैतुल ;- लॉक डाउन का तीसरा चरण समाप्त को  है तो वही करोना पॉजिटिव और संक्रमण फैलने का भय निरंतर बढ़ता जा रहा है क्षेत्र चुकी महाराष्ट्र सीमा से लगा हुआ होने के कारण अधिकारियों सहित लोगों में चिंता का माहौल व्याप्त है यहां से लगातार प्रवासी मजदूरो का अपने गांव पहुचने का दौर चल रहा है। जिससे क्षेत्र में संक्रमण फैलने की ज्यादा संभावना बनी हुई है जिस को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्र के एसडीएम राधेश्याम बघेल ने ब्लॉक के अधिकारियों की बैठक ली जिसमें सभी को निर्देशित किया गया कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह राजनीतिकव्यक्ति  हो या अधिकारी सभी लोगों  जो भी बाहर से आएगा उसे छात्रावासो  में कोरनटिन किया जाएगा, होम कोरन्टैन  केवल विशेष परिस्थितियों ओर गर्भावस्था वाली महिलाओं को ही किया जाएगा ।
 तो वही नगर के पूर्व पार्षद पति कांग्रेस नेता सुनील राठौर ने एसडीएम राधेश्याम बघेल को जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद सीएमओ शेख  अपने परिवार को लेने सरकारी गाड़ी से नागपुर गए थे और वहां से अपने परिवारजनो लेकर आए हैं जिन्हें कोरनटाइन नहीं किया गया है । 
जो कि अपने प्रशासनिक रुतबे का गलत फायदा उठा रहे हैं जिस पर एसडीएम राधेश्याम बघेल ने कहा कि राजा हो या रंक अगर कोई नियमों का पालन करेगा तो उस तत्काल कार्रवाई की जाएन। हम बता दे कि एक जिम्मेदार प्रशासनिक पद पर होती हुई नगर परिषद शेख अख्तर अपने ड्राइवर के साथ सरकारी गाड़ी से रातो रात नागपुर अपने परिवार को लेने गए थे और जिन्हें वे स्वयं  साथ में ही लेकर आठनेर पहुंचे जिसके बाद भी  वे लगातार लोग संपर्क में है । एक जिम्मेदार अफसर जिस पर लोगो की  सुरक्षा का जिम्मा है वहीं इस तरह प्रशासन के नियमों और आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे और अपने पद का गलत फायदा उठा रहे।


Popular posts
सिंहपुर नरसिंहपुर के पास 44 मजदूरों से भरी बस पलटी.
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
छत्तीसगढ़ सरकार  प्रवासी मजदूरों को राहत देने मे सक्रिय . दी जा रही बड़ी राहत : ... कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image