प्यार मे धोखा खाई युवती ने की खुदकुशी,जन्मदिन के मौके पर उठाया आत्मघाती कदम.... कोरबा

प्यार मे धोखा खाई युवती ने की खुदकुशी,जन्मदिन के मौके पर उठाया आत्मघाती कद


कोरबा। प्यार में धोखा मिलने पर एक 23 वर्षीय युवती ने जहर सेवन कर लिया। उपचार मिलने से पहले ही युवती की मौत हो गई। मामला जांजगीर जिले के ग्राम कुटराबोड़ का है जहा अपने जन्मदिन पर मृतका प्रेमी से मिलने ग्राम पिरदा गई हुई थी। पिरदा से प्रेमी के परिजनों ने युवती के परिजनों को उसकी सेहत खराब होने की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन युवती को अस्पताल लेकर भागे लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मृतका के परिजनों ने युवती की मौत को लेकर शंका जाहिर की है। मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है।


प्यार में धोखा मिलने का सदमा एक युवती को ऐसा लगा,कि उसने अपनी मौत का दिन उस दिन को मुकर्रर किया जिस दिन वह इस दुनिया में आई थी। जांजगीर जिले में जैजैपुर थानांतर्गत ग्राम कुठराबोड़ में रहने वाली दिव्या जांगड़े ने यह कभी सपने में भी नहीं सोचा था,कि जिस युवक को वह अपना जीवनसाथी बनाने की सोच रही थी वह केवल उसके जिस्म से प्यार करता है। प्रेमी से धोखा मिलने के बाद दिव्या ने जहर का सेवन कर लिया और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दिव्या जांगड़े ग्राम पिरदा निवासी उमेश जायवाल से बेइंताहा मुहब्बत करती थी जिसकी गवाही उसे कलाई पर लिखे प्रेमी के नाम दे रहे है। अपने जन्मदिन के दिन दिव्या फूफा के साथ हसौद स्थिती सहेलियों से मिलने का बहाना बनाकर सीधे ग्राम पिरदा स्थित प्रेमी के घर पहुंच गई। इस बीच उसने क्या किया किसी को नहीं पता प्रेमी के घर पहुंचते ही उसकी तबियत बिगड़ने लगी जिसकी सूचना उमेश के परिजनों ने दिव्या के परिजनों को दी। दिव्या के परिजन तत्काल पिरदा पहुंचे और उसे लेकर जैजैपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां के चिकित्सकों ने उसे जांजगीर के जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जिला अस्पताल में दिव्या को उपचार मिल पाता उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। कहा जा रहा है,कि जहर सेवन के चलते दिव्या की मौत हुई है। दिव्या की मौत को लेकर परिजन उमेश जायसवाल को ही जिम्मेदार ठहरा रहे है।


मृतका के पास से पुलिस ने 15 पन्ने का सुसायडल नोट बरामद किया है जिसमें दिव्या ने खुद के साथ हुए बेवफाई की पूरी दास्तान लिखी है। जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी है। फिलहाल मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


 कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर


Popular posts
सिंहपुर नरसिंहपुर के पास 44 मजदूरों से भरी बस पलटी.
Image
छत्तीसगढ़ सरकार  प्रवासी मजदूरों को राहत देने मे सक्रिय . दी जा रही बड़ी राहत : ... कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image