नरसिंहपुर जिले की अंतिम बॉर्डर पर कोरॉना योद्धा अपना फर्ज  बखूबी निभा रहे हैं

 


नरसिंहपुर जिले की अंतिम बॉर्डर पर कोरॉना योद्धा अपना फर्ज  बखूबी निभा रहे है


जिले की 6 सीमाओं पर नो चेकप्वाइंट बनाए गए हैं जिनमें यह कोरॉना योद्धा जबलपुर से आने वाले चरगवा मार्ग पर दिन-रात सजगता से अपनी 24 घंटे ड्यूटी निभा रहे हैं हर आने-जाने वाले का नाम पता एड्रेस और परमिशन चेक करते हुए मोबाइल नंबर सहित उन्हें जिले में आने की अनुमति दे रहे हैं जिसके पास जिले में प्रवेश की अनुमति नहीं है उसे वह वापस भी लोटा रहे हैं लगातार यह कोरॉना योद्धा डेढ़ महीने से ड्यूटी निभाते हुए अपने घर भी नहीं गए हैं जिले कि अंतिम बॉर्डर पर तैनात कोरॉना योद्धा बड़ी सी सजगता से बखूबी निभा रहे अपनी ड्यूटी जबलपुर से नरसिंहपुर की ओर आने वाले अंतिम बॉर्डर पर चेकप्वाइंट पर ड्यूटी में तैनात एएसआई यादव सहित ग्राम कोटवार और उनके कर्मचारी तैनात है जो जिले की अंतिम बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रहे हैं


रिपोर्ट श्रीकांत दुबे


Popular posts