17 मई के बाद 3 सप्ताह लॉक डाउन बढ़ाने भेजा शासन को प्रस्ताव
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्
===================================
जिला कोरोना आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सांसद श्री कैलाश सोनी, विधायक नरसिंहपुर श्री जालम सिंह पटैल, विधायक तेंदूखेड़ा श्री संजय शर्मा, विधायक गाडरवारा श्रीमती सुनीता पटैल, श्री अरूण गुप्ता, श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री नवीन अग्रवाल, कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत श्री केके भार्गव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनयू खान और अन्य अधिकारी की मौजूदगी में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई।
विदित है कि लॉक डाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है। 17 मई के बाद जिले में किसी प्रकार शिथिलता और आगामी माह में कोरोना संक्रमण के बचाव की कार्य योजना पर चर्चा कर शासन को अवगत कराने जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री सक्सेना द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेंशन के माध्यम से विस्तृत कार्ययोजना की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आगामी माह में जिले में 20 जून तक शासन द्वारा आंकलित 2568 प्रकरण संभावित हो सकते हैं। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर, आईसीयू, वेंटिलेटर, पैरामेडिकल स्टाफ आदि की तैयारियों को लेकर कार्य योजना बनाई जा चुकी है। जनप्रतिनिधियों द्वारा उक्त कार्य योजना को बैठक में अनुमोदित किया गया।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने निम्न प्रस्ताव दिये जिसमें-
1. जिले में 17 मई के बाद लॉक डाउन को 3 सप्ताह के लिए और बढ़ाया जाना उचित होगा।
2. 17 मई के बाद लॉक डाउन की इस अवधि में जिले में कर्फ्यू रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रखा जाये।
3. समस्त प्रकार की दुकानों के संचालन की सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक अनुमति दी जाये। विदित है कि दुकानों के संचालन का समय समय पूर्व में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित था।
4. हेयर कटिंग का कार्य नाई घर- घर जाकर कर सकेंगे इस हेतु व्यक्ति को स्वयं का टावेल आदि इस्तेमाल करना होगा तथा जो व्यक्ति 45 दिन पहले किसी शहर में आया हो उसके घर में नहीं जाये।
5. प्रत्येक ग्राम पंचायत में मास्क वितरण का कार्य किया जाये।
6. जिले में बाहर से आने वाले व्यक्ति को 45 दिन घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा।
7. चिकित्सालयों में डायलेसिस मशीन व सोनोग्राफी मशीन न होने से आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ता है जल्द व्यवस्था की जाने की आवश्यकता है। जिले से प्रत्येक चिकित्सालयों से आवश्यक सामग्री हेतु मांग पत्र लिया जावे। वर्तमान समय में चिकित्सीय सेवाओं में ध्यान देना अति आवश्यक है।
8. जिले में स्थित सभी जलाशयों के अतिक्रमण हटाने के कार्य हेतु अनुमति दी जावेगी, जिससे इन जलाशयों में भविष्य में मछली पालन आदि कार्य किया जा सके तथा इसके लिए कार्ययोजना बनायी जावेगी
9. सड़कों के किनारे पौधरोपण का कार्य किया जावेगा, जिससे बरसात में लोगों को मजदूरी का कार्य मिलेगा।
10. जिले में स्थित मुक्तिधामों में लकड़ियां समाप्त हो गई है जिसकी जल्द व्यवस्था की जाये।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी प्रकार के पैसेंजर वाहन, बस, मैजिक, आटो, टैक्सी आदि अधिकतम 50 प्रतिशत सीट के साथ जिले की सीमाओं के भीतर चलाये जा सकेगें। इसके अलावा मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति आ- जा सकेंगे। कार के लिए ड्रायवर एवं अन्य दो व्यक्तियों की ही अनुमति होगी। अब शादी- विवाह में अधिकतम 20 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे, इसके लिए संबंधित एसडीएम से अनुमति लेना होगी। अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे।
Jansampark Madhya Pradesh CM Madhya Pradesh
नरसिंहपुर 17 मई के बाद 3 सप्ताह लॉक डाउन बढ़ाने भेजा शासन को प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न