मवेशियों पर तेजाब से हमला करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार ... कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर

मवेशियों पर तेजाब से हमला करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार ..
 भिलाई। दुर्भावनावश बेजुबान मवेशियों पर तेजाब से हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस में गिरफ्तार किया है। छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि विगत कई दिनों से ग्राम गिरहोला के ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की जा रही थी कि अपने पालतू मवेशियों गाय व बैल के शरीर पर जगह जगह जले हुए निशान देख रहे थे। जिसे देख ग्रामीणों द्वारा जानवरों के किसी जहरीले पदार्थ के खा लेने से ऐसा होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी ।  ग्रामीणों द्वारा प्रतिदिन उनके मवेशियों के शाम वापस घर ना आने पर आसपास खेत चारागाह तालाब आदि जगहों पर तालाब आदि जगहों पर तलाश की गई जिस पर घटिया ग्राम बाड़ी कहे जाने वाले बाडी के पास एक बैल के बुरी तरह जलकर घायल अवस्था में मिला आसपास के ग्रामीणों द्वारा पता करने पर घटिया बाड़ी में रहने वाले असपाक नवाज द्वारा मवेशियों को अपने पपीता बाड़ी में घुसकर नुकसान पहुंचाने से गुस्सा होकर खेती कार्य में ड्रीप पाईप को साफ करने वाले सलफोरिक एसिड को छींटकर मवेशियों को नुकसान पहुंचाया है जिससे करीब ग्राम के 5 से 6 मवेशी बुरी तरह से जल गये हैं। ग्राम गिरहोला के जितेन्द्र धनकरनरेन्द्र देवागन व अन्य के द्वारा 12 मई को थाना में घटना के संबंध में रिपोर्ट कराया गया। जिसकी रिपोर्ट पर थाना प्रभारी ने घटना के संबंध में एएसपी लखन पटले  बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देश पर धारा 429 भादवि 4,10 छग कृषक परिरक्षण अधि. 2004 अजमानतीय धाराओ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया और तत्काल मौके से आरोपी असपाक उर्फ अशफाक पिता रज्जाक मोह. 23 साल साकिन जाधवपुर गहलहुईया थाना पोरनपूर जिला पिलीभीत उप्र को गिरफतार करके रिमांड पर भेजा गया। घटना के शामिल अन्य आरोपी की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।


Popular posts
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image
सिंहपुर नरसिंहपुर के पास 44 मजदूरों से भरी बस पलटी.
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image