लॉकडाउन के दौरान डायल-100 टीम द्वारा किए जा रहे मानवीय कार्य 

दिनाँक-09-05-2020 


लॉकडाउन के दौरान डायल-100 टीम द्वारा किए जा रहे मानवीय कार्य


 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) श्री संजय कुमार झा के निर्देशन में मध्य प्रदेश पुलिस की डायल -100 सेवा द्वारा जन सेवा के सर्वोत्कृष्ट प्रयास किये जा रहे हैं । वैश्विक आपदा कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के समय देश भर में लॉक डाउन के कारण कई परिवारों को भोजन, दवाइयाँ मिलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे समय में प्रदेश भर में तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की मदद से भोजन के पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किए जा रहे हैं, एवं राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, बीमारों को साधन न मिलने की सूचना पर उपचार हेतु अस्पताल छोड़ा जा रहा है तथा लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है ।


मध्यप्रदेश पुलिस के इस विनम्र प्रयास के लिए डायल-100 टीम भिण्ड को   "गांधी शांति प्रतिष्ठान नेपाल" द्वारा प्रशस्ति-पत्र दिया गया  


 पुलिस मुख्यालय भोपाल व पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री नगेन्द्र सिंह के निर्देशन में वैश्विक महामारी covid -19 लॉक डाउन समय मे डायल-100 शाखा भिण्ड द्वारा किये जा रहे सामाजिक जागरूकता व  जनहितैषी कार्यो हेतु पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री नगेन्द्र सिंह के साथ-साथ प्रभारी डायल-100 भिण्ड स.उ.नि (रेडियो) गजेंद्र सिंह भदौरिया व डायल -100 टीम भिण्ड को "गांधी शांति प्रतिष्ठान नेपाल" द्वारा प्रशस्ति-पत्र जारी कर टीम का मनोबल बढ़ाया गया । डायल-100 की भिंड टीम द्वारा डायल-100 एफ़.आर.व्ही. क्रमांक -22 एवं एफ़.आर.व्ही. क्रमांक - 27 व सी.सी.टी.व्ही. सर्विलांस वाहन में ड्यूटीरत स्टाफ द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए चिन्हित किये जा रहे जरूरतमंदों को वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने कर्तव्य के साथ-साथ अपने-अपने नोडल पॉइंट के पास एवं गस्त के दौरान व राज्यस्तरीय डायल-100 रूम से प्राप्त जानकारी अनुसार व इवैंट पर जाते समय जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन पैकेट वितरण किये गए । उक्त कार्य के साथ-साथ डायल-100 पर ड्यूटीरत स्टाफ द्वारा,लोगो को घरो में रहने, बार-बार हाथो को धोने, मास्क का उपयोग करने व सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है । डायल-100 सेवा अनवरत जनसेवा कार्य हेतु 24×7 समर्पित व दृढ़संकल्पित है ।


Popular posts
सिंहपुर नरसिंहपुर के पास 44 मजदूरों से भरी बस पलटी.
Image
छत्तीसगढ़ सरकार  प्रवासी मजदूरों को राहत देने मे सक्रिय . दी जा रही बड़ी राहत : ... कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image