कोरोना योद्धा बनकर प्रवासी मजदूरों की मदद,... नगर सैनिकों की जमकर हो रही है तारीफ…. छत्तीसगढ़

कोरोना योद्धा बनकर प्रवासी मजदूरों की मदद,...
नगर सैनिकों की जमकर हो रही है तारीफ… छत्तीसगढ़ समाचार


देश में वैश्विक महामारी को लेकर अफरा-तफरी मची हुई है। केंद्र व राज्य सरकारें पूरे देश में लॉकडाउन कर लोगों से लगातार अपील कर रही है कि जो जहां है वही सुरक्षित रहे। जिससे देश में लगातार फैल रही इस महामारी से लोगों को जल्द निजात मिल सके। लेकिन इसी बीच देश में प्रवासी मजदूरों की हालात लगातार खराब होती जा रही है। लगातार सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर पलायन कर अपने-अपने साधनों से अपने घर जाने को मजबूर है। लगातार सुनने में मिल रहा है कि दर्जनों की संख्या में एक राज्य से दूसरे राज्य हजारों किमी का सफर इन दिनों पैदल ही तय कर रहे हैं। जिसको देखकर केंद्र और राज्य की सरकारों के द्वारा हाल ही में रेलवे के माध्यम से उनको उनके घर सुरक्षित पहुंचाने हेतु आवश्यक कदम उठाए हैं। परंतु कहीं ना कहीं मजदूरों में अपने परिवार की तड़प, घर का अकेला सहारा होने, कही माँ-बाप की बीमारी तो कही बच्चों की पुकार उनको पैदल ही घर तक का सफर करने को मजबूर कर रही है। कई मजदूर तो भूख प्यास ही अपने घर के लिए निकल पड़े है। जिनका सहारा इन दिनों समाजसेवी संस्था व समाज के अन्य लोगों ने बीड़ा उठा इनका दुख दर्द बाट इनका पेट भर रहे है। वही छत्तीसगढ़ राज्य की बात करें। तो राज्य सरकार के द्वारा मजदूरों की पीड़ा देखते हुए इन दिनों एक नया आदेश जारी कर दिया गया है कि कोई भी मजदूर पैदल व साइकिल से अपने घर जाने के लिए निकला है तो उन्हें भोजन कराकर विभिन्न साधनों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान तक व्यवस्था कराके सुरक्षित घर भेजा जावे। जिसके बाद यहां की पुलिस प्रशासन समेत शासन के द्वारा लगातार अपने राज्य से दूसरे राज्य की ओर पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन प्रदान करते हुए विभिन्न साधनों से लगातार घर भेजने का काम कर रही है। इसी बीच कई लोग इस महामारी में कोरोना योद्धा बनकर बेसहारा लोगों का सहारा बनकर सामने आकर उनका सहयोग कर रहे है। वही ये गरीब भी उनको दुआओं देने में कोई कमी नहीं कर रहे हैं।


कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर