*कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु पुलिसकर्मियों के लिए प्रदाय किये फेश शील्ड, मास्क व सेनिटाइजर-
कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव में लगे कर्मवीर योद्धाओं की सुरक्षा व सहूलियत हेतु सांची लॉज नंबर 247, भोपाल के W.M. श्री अरुण खरे, डॉ अनुराग बेनावरी, श्री सुरेन्द्र श्रीवास्तव, श्री मनीष माथुर और श्री परेश शाह ने एएसपी जोन 1 श्री रजत सकलेचा की मौजूदगी में पुलिस कंट्रोल रूम में फेस शील्ड्स, मास्क और सैनिटाइजर प्रदाय किये। श्री सकलेचा द्वारा उक्त पुनीत सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया और मदद की सराहना की।