कोरबा । युवती के साथ दुष्कर्म कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने कुछ ही घण्टे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो के खिलाफ दुष्कर्म ,लूट समेत आधा दर्जन मामले दर्ज किए गए है।

कोरबा । युवती के साथ दुष्कर्म कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने कुछ ही घण्टे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो के खिलाफ दुष्कर्म ,लूट समेत आधा दर्जन मामले दर्ज किए गए है


रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एमपी नगर अटल आवास में बीती रात दो युवक एक युवती के घर का दरवाजा तोड़कर घुस गए थे ।युवती को रस्सी से हाथ पैर बांध उसके साथ दुष्कर्म किए। घर मे रखे कुछ सामानों को भी लेकर फरार हो गए थे।इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को खरमोरा के अटल आवास से गिरफ्तार कर लिया है।एम पी अटल आवास में रहने वाला कासिफ खान 21 साल और पवन चौरसिया 21 साल ने लूट की नीयत से युवती के
घर में घुसे थे ।कासिफ खान ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और घर मे रखा सामान .मोबाइल .नगदी लेकर फरार हो गए । घटना के बाद युवती बेहोश हो गई थी ,सुबह जब उसे होश आया तो उसने किसी तरह दरवाजे के पास पहुचकर दरवाजा खटखटाया ।तब लोगों ने उसे बाहर निकाला। स उसके हाथ पैर बंधे हुए थे। युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने 342,376,458,394,506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।


युवती रात भर अपने कमरे में अचेत अवस्था में ही पड़ी रही। माता-पिता और भाई की मौत होने के बाद युवती अकेले ही रहती है।


रिपोर्टिंग सिमरन खत्री छत्तीसगढ़