*किराना दुकान पर तहसीलदार ने की कार्यवाही
नरसिंहपुर, 03 मई 2020. कोविड- 19 वायरस की रोकथाम के लिए जिला दंडाधिकारी श्री दीपक सक्सेना ने 17 मई तक टोटल लॉक डाउन घोषित किया गया है। इस दौरान जिले के गाडरवारा में शक्ति चौक स्थित श्री अखिलेश राय की किराना दुकान खुली पाई गई। तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव, नायब तहसीलदार ऋचा कौरव, सीएमओ नगरपालिका गाडरवारा द्वारा दुकान सील कर 5 हजार रूपये का जुर्माना आरोपित किया गया।
किराना दुकान पर तहसीलदार ने की कार्यवाही*