कंटेनमेंट और हॉटस्पॉट जोन में विशेष निगरानी रखे- कलेक्टर श्री पिथोड़
शासकीय आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री तरुण पिथोड़े ने गत दिवस कंटेनमेंट क्षेत्रों जहांगीराबाद, ऐशबाग, शाहजहानाबाद, मंगलवारा क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों से चल रही निगरानी और सैंपलिंग कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन सभी कंटेनमेंट क्षेत्रों और हॉटस्पॉट जोन में सभी अधिकारी सर्वाधिक ध्यान दें। लॉक डाउन के साथ-साथ शासकीय आदेश का अक्षर:श पालन किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाए। साथ ही लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर ने आयुष् अधिकारी को निर्देश दिए कि कंटेनमेंट क्षेत्रों में लगातार काढ़ा, होम्योपैथिक दवाएं, आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण सुनिश्चित किया जाए। गरम पानी पिये। सोशल डिस्टेंसिंग का नियम अपने दैनिक दिनचर्या में अपनाए। अति आवश्यक कार्य होने पर बाहर निकलने के समय मास्क का अनिवार्य उपयोग करे। साथ ही ऐसे लोग जिनमे कोरोना के लक्षण नज़र आने पर लोगों को समझाइश भी दी जाए की वे यदि 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रहेंगे तो कोरोना वायरस को हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है।
कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जरूरी है कि सभी लोग शासन-प्रशासन द्वारा बनाए नियमो का पालन करे। सभी व्यक्ति योग और व्यायाम कर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं साथ ही संक्रमण के विरुद्ध आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन करें, जिससे शरीर में इम्यूनिटी पावर विकसित हो सके।
कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य दल निरंतर शहर में चिन्हित इन कंटेनमेंट और हॉटस्पॉट जोन में सघन जांच अभियान और सैंपलिंग का कार्य करें, जिससे अर्ली डिटेक्शन से इस कोरोना संक्रमण को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके। उन्होंने निर्देशित किया की संक्रमित व्यक्ति के उपचार हेतु उन्हें शीघ्र ही संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जाए।
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh