जबलपुर - आईसीएमआर लैब से कल रविवार की रात मिली 67 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव के चार मामले सामने आये हैं । इनमें नगर निगम में कम्प्यूटर आपरेटर के तौर पर काम कर रहे पति-पत्नी 34 बर्षीय दानी सुमन और 32 बर्षीय सुनीता दानी भी शामिल हैं । दोनों सर्वोदय नगर रानीताल के निवासी है । सर्वोदय नगर रानीताल के ही 27 बर्षीय जी राजा को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । जी राजा नगर निगम में जेसीबी सुपरवाईजर हैं और पूर्व में यहां संक्रमित पाये गये राजू उत्तापति के सम्पर्क में आने वालों में शामिल हैं । आज रविवार की रात को मिली रिपोर्ट्स में पाये गये चौथे व्यक्ति गोहलपुर निवासी मोहम्मद सलीम उम्र 35 बर्ष हैं जो कोलकाता से 9 मई को जबलपुर आये थे। इन्हें मिलाकर अब जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 133 हो गई है
जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 133 हो गई है ।