रायगढ़-:बीती रात प्राची विहार इलाके में हुई युवक की हत्या के मामले में चक्रधरनगर पुलिस को चौबीस घण्टे के भीतर दूसरी कामयाबी भी मिल गई है।
जानकारी मिल रही है की वारदात में शामिल दूसरा आरोपित आशीष चौहान भी टीआई विवेक पाटले की गिरफ्त में आ गया है। आशीष चौहान के भाई मंगल चौहान को पुलिस ने कल रात वारदात के कुछ ही देर बाद पकड़ लिया था।
बता दें की बीती रात प्राची विहार अटल आवास में इन दोनों भाइयों का विवाद कृष्णा सिदार से हो गया था। जिसके बाद दोनों भाइयों ने मिलकर चाकू से गला रेतकर कृष्णा सिदार की हत्या कर दी थी। घटना के बाद से आशीष चौहान फ़रार हो गया था। जिसे आज दोपहर विवेक पाटले और उनकी टीम ने इंडियन स्कूल के पीछे नदी किनारे पकड़ लिया है। फ़िलहाल पुलिस आशीष चौहान को चक्रधरनगर थाना लेकर आ रही है।
कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर