*गृहस्थ योगी सन्त देवप्रभकार शास्त्री दद्दा जी की तबियत गंभीर,विशेष विमान से आज शाम दिल्ली से कटनी पहुंच रहे हैं
*गृहस्थ योगी संत श्री देव प्रभाकर जी शास्त्री (दद्दा जी) को आज विशेष विमान से शाम 6 बजे नई दिल्ली से उमरिया के रास्ते कटनी लाया जा रहा है।मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री संजय पाठक अपने विशेष विमान से उन्हें स्वयं लेकर आ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो दद्दा जी की तबियत अत्यंत खराब होने के चलते दिल्ली के डॉक्टरों ने जवाब दे दिया है जिसके चलते उन्हें आज उनके कटनी के पास स्थित उनके आश्रम दद्दा धाम ग्राम कुडा ले जाया जा रहा है।नई दिल्ली के एम्स में भर्ती थे दद्दा जी।लिवर और किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं।*
गृहस्थ योगी सन्त देवप्रभकार शास्त्री दद्दा जी की तबियत गंभीर,विशेष विमान से आज शाम दिल्ली से कटनी पहुंच रहे हैं*