भोपाल से आवागमन के लिए अब तक 20 हजार से अधिक ई-पास जार
कलेक्टर श्री पिथोड़े के निर्देशन में प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक अधिकारी -कर्मचारी कर रहे हैं ई-पास का निराकरण
कोविड संक्रमण को रोकने और बचाव के दृष्टिगत लागू लॉकडाउन के दौरान भोपालवासियों को आपातकाल की स्थिति में आवागमन हेतु जिला प्रशासन द्वारा ई पास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री तरुण पिथोड़े द्वारा जिले में ई -पास की सुविधा के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल से आज दिनाँक अब तक 52,374 आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। वहीं 20365 आवेदनों को जांच उपरांत अनुमति जारी की गई है। वर्तमान शेष आवेदनों को युद्ध स्तर पर रात दिन कार्य करके निराकरण किया जा रहा है।
शहर में प्रतिदिन ऑनलाइन के माध्यम से कई आवेदन प्राप्त होते हैं जिन्हें जांच- परख कर अनुमति जारी की जाती है। इस कार्य के लिए सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक 3 शिफ़्ट में विभिन्न विभागों के 20 से अधिक अधिकारी कर्मचारी लगातार कार्यरत हैं। इन सभी का एक ही उद्देश्य है इस संक्रमण और आपातकालीन परिस्थिति में आमजनों को सहूलियत पहुंचाई जा सके।
उन्होंने सभी भोपालवासियों से अपील की है कि आवेदन केवल https://mapit.gov.in/covid-19/ पर ही करे। ई -पास आवेदन भरते समय सही जानकारी भरे। मेडिकल एमरजैंसी की स्थिति में हाल का प्रेस्क्रिप्शन उपलोड करे। अनुमति जारी होने के उपरान्त अनुमति का पीडीएफ ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। यात्रा के दौरान सभी यात्री अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्यता डाउनलोड करें।