अशोका गार्ड थाना प्रभारी सुदेश कुमार तिवारी का स्थानांतरण,  अपराधी गतिविधि का आगाज़ ....

अशोका गार्ड थाना प्रभारी सुदेश कुमार तिवारी का स्थानांतरण,  अपराधी गतिविधि का आगाज़ ...


भोजताल की नगरी, भोपाल (आज़म खान)8602020484


भोजताल संवाददाता -भोपाल के अपराधिक घटनाओं के मामलों को लेकर चर्चित थाना अशोका गार्डन से सुदेश कुमार तिवारी का स्थानांतरण नीति संदिग्ध हालात में और चर्चा का विषय बनी हुई है। जहाँ थाना ने कुछ ही दिन पहले 25 कुंटल एक ट्रक सुपारी का पकड़ा था. जिसके कारण वे बहुत सुर्खियों में रहें है। सूत्रों का कहना है, थाना प्रभारी के डर के चलते क्षेत्रीय विधायक के संरक्षण में सट्टा खिलाने वाले बाबू मस्तान व पिंकी भदौरिया ने भी सट्टे का कारोबार बंद कर दिया था। वहीं  क्षेत्रिय विधायक के मुंह लगें चुरकुट छाप अपराधियों मे भी  बहुत घबराहट थी । सुदेश कुमार तिवारी की पोस्टिंग के साथ ही समाज की मुख्य धारा में जीवन यापन करने वाले लोगों को बहुत मदद करते थे। इससे पहले भी सुदेश कुमार तिवारी  जब थाना प्रभारी छोला मंदिर भोपाल में प्रभारी अधिकारी हुआ करतें थे, तब भी इन विधायक महोदय को  उनसे तकलीफ होती थी क्योंकि यह थाना क्षेत्र विधायक के निर्वाचन में शामिल है। ऐसे कर्मठी अधिकारी का अकस्मात ही स्थानांतरण करना उनुचित ही नहीं बल्कि जन सामान्य के विश्वास के खिलाफ भी है। अब ऐसे पुलिस अधिकारियो का इस तरह ट्रांसफर होता रहा तो वो दिन भी दूर नहीं जब अपराधी खुले आम क़ानून की धज्जिया उड़ाते दिखेंगे !