आइमा मार्शल आर्ट अकादमी द्वारा आयोजित ऑनलाइन नेशनल कराते प्रतियोगिता के प्रथम दिन के परिणाम.
प्रथम दिन 16/5/2020 को 4 वर्ष से 7 वर्ष के बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई. जिसमे बालक वर्ग मे इंदौर. M. P. के रुद्रांश शर्मा 10 पॉइंट के साथ प्रथम स्थान, 9 अंक के साथ इंदौर के ही अद्विक साह द्वितीय. 8 अंक के साथ भोपाल के सार्थक ज्ञामलानी और इंदौर के निर्मंयु वर्मा तृतीय स्थान पर रहे. 5 अंक के साथ उत्तर प्रदेश के मो. शाद हशमत और इंदौर के आरम्भ राउत चतुर्थ स्थान पर रहे, 4 अंक के साथ उत्तर प्रदेश के अनन्य सिंह कुशवाहा पाँचवे स्थान पर रहे.
इसी प्रकार बालिका वर्ग मे भोपाल मध्य प्रदेश की
ज़ैनब खान 10 अंक के साथ प्रथम, 9 अंक के साथ इंदौर की अक्षिता शर्मा द्वितीय, 8 अंक के साथ इंदौर की अव्या भदोलिआ तृतीय, और 7 अंक के साथ ऐशनि गोयल इंदौर चतुर्थ स्थान पर रहे.
प्रतियोगिता की सबसे विशेष बात यह है की बच्चे अपने घर के टेरेस, पार्किंग, हॉल आदि छोटी छोटी जगह पर अपना परफॉरमेंस दे रहे हैं.
प्रतियोगिता के निर्णायक
शिहान अमिताभ श्रीवास्तव भोपाल.
शिहान गणेश सिंह उत्तर प्रदेश,
शिहान विशाल श्रीवास्तव भोपाल,
सेंसेई लोकेश लोनारे इंदौर
और
सेंसेई कविता सोनी भोपाल हैं
आज 8 वर्ष से 11 वर्ष के बालक बालिका वर्ग की प्रतियोगिता होगी.
अमिताभ श्रीवास्तव भोपाल.
आइमा मार्शल आर्ट अकादमी द्वारा आयोजित ऑनलाइन नेशनल कराते प्रतियोगिता के प्रथम दिन के परिणाम.