राजभवन में राज्यपाल महोदय श्री लालजी टंडन से मुलाकात कर #जीवन_शक्ति_योजना अन्तर्गत बहनों द्वारा बनाए जा रहे फेस मास्क के संबंध में जानकारी देकर मास्क का नमूना भेंट किया। अब तक बहनों ने 6 लाख से अधिक मास्क तैयार किए हैं, जिसकी राशि 66 लाख रुपए उनके खातों में भी जमा की जा चुकी है। इस योजना के माध्यम से हम #COVID19 से बचाव के लिए मास्क की कमी पूरी करने के साथ बहनों को रोज़गार देने का भी काम कर रहे हैं। #MPFightsCorona #IndiaFightsCoron
MPFightsCorona #IndiaFightsCorona