8, मई आज "विश्व थैलेसीमिया दिवस" हैं

नमस्कार 🙏🙏
8, मई आज "विश्व थैलेसीमिया दिवस" है। आमतौर पर दिवस और जयंतियाँ मनाने का उद्धेश्य "कार्य योजना" या  "महापुरुष के व्यक्तित्व" पर हमारा ध्यान आकर्षित करना होता हैं।  
जैसे योग दिवस... तो इस दिन से हम अपने जीवन में योग को अपनाएंगे और अपने को स्वस्थ रखेंगे।  
पर्यावरण दिवस.... इस दिन से हम पर्यावरण हितेषी बनेगे जिससे प्रकृति और मानवता पोषित हो सके , 
और यह व्यक्ति या समुदाय विशेष को नही वरन सभी को करना हैं तभी हमारी संतति सुखी रह सकेगी।
इसी प्रकार आज विश्व थैलेसीमिया दिवस पर भी हमारा ध्यान बच्चों में होने वाले जानलेवा रोग "थैलेसीमिया"  के बारे में ध्यान आकर्षित करना हैं। 
ज्ञातव्य हो की इस रोग से ग्रसित बच्चे को ब्लड (R.B.C) नही बनता और आजीवन उन्हें 15 से 20 दिन के अंतराल पर रक्त चढ़ाना पड़ता हैं।
आप सहज ही उस बच्चे और परिवार की पीड़ा का अनुमान  लगा सकते हैं। 
     # मुझे इस रोग से ग्रसित बच्चों के माता-पिता/पलकों से बातचीत करने पर ज्ञात हुवा की हमने तो कभी इस रोग के बारे में सुना ही नही था या इससे कैसे बचा जावे इस बाबत् कोई जानकारी नही थी।
# तो आज थैलेसीमिया दिवस पर मैं सभी को सुना भी रहा हूँ और बता भी रहा हूँ की यह रोग जानलेवा हैं और माइनर माता-पिता से होने वाले कुछ बच्चों (सभी सन्तान में नही) को ग्रसित करता हैं। जो सामान्य सी सावधानी रखने से रोका जा सकता हैं।
अतः मेरा सभी से आग्रह हैं की आज थैलेसीमिया दिवस पर संकल्प ले की अब आगे से किसी थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चे को जन्म नही लेने देगे। इसके लिए जनजागरण में सहभागी बनेगे।


आप क्या करे ??.... 
# अपने मित्रों , परिजनों व रिश्तेदारों को बतावे की वे अपने बच्चों के विवाह पूर्व "थैलेसीमिया माइनर" (Hb A2) की जाँच करवाये । 
# जाँच में दोनों (भावी दम्पति)  माइनर पाये जावे तो विवाह सम्बंध नही करे।


🙏🙏विशेष निवेदन ....
कोरोना महामारी की वजह से रक्तदान शिविर होना बंद हो गए हैं जिसकी वजह से ब्लडबेंको का रक्त-संग्रह लगभग शून्य हो गया हैं।
अतः रक्तदाता महानुभवों एवं समाजसेवी संस्थाओं से आग्रह हैं की थैलेसीमिया बच्चों के लिए रक्तदान करे/करवाएं।🙏🙏
निवेदक - कैलाश सोनी 
थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी उज्जैन mob.. 97267 76204


Popular posts
सिंहपुर नरसिंहपुर के पास 44 मजदूरों से भरी बस पलटी.
Image
छत्तीसगढ़ सरकार  प्रवासी मजदूरों को राहत देने मे सक्रिय . दी जा रही बड़ी राहत : ... कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image