5 साल के मासूम ने सुलझाई माँ के क़त्ल की गुत्थी….मृतका का पति और सौतन गिरफ्तार ।

5 साल के मासूम ने सुलझाई माँ के क़त्ल की गुत्थी….मृतका का पति और सौतन गिरफ्तार


सारंगढ़ – सारंगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामला कुछ इस प्रकार हैं कि बीतें 6 मई को राजू साहू पिता रामलाल साहू निवासी ग्राम पठारी पाली सारंगढ सारंगढ़ थाने पहुंचा  और ड्यूटी अधिकारी को बताया कि उसकी बीवी रोज की तरह सुबह तालाब नहाने गयी थी काफी देर तक उसके नहीं लौटने पर जब वह उसकी खोजबीन में तालाब गया तो उसने देखा उसकी  बीवी मोहरमती साहू उम्र करीब 28 वर्ष की तालाब में डूबकर मौत हो चुकी हैं व लाश तालाब में उफन कर ऊपर आ गया है । सूचना मिलते ही पुलिस में मर्ग कायम कर लिया।


मर्ग कायम करने के तुरंत बाद सारंगढ़ पुलिस  ने घटना स्थल जाकर मृतिका की लाश को तालाब से बाहर निकाल कर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सारंगढ़ अस्पताल भेज दिया ।


2 दिन बाद जब मृतिका की पीएम रिपोर्ट आने पर पुलिस को पता चला कि मृतिका की मौत डूबने से नहीं बल्कि सिर पर किसी भारी वस्तु के चोट लगने से हुई हैं जिसके बाद सारंगढ़ के तेज़तर्रार थानेदार आशीष वासनिक पूरे मामलें की जाँच में गए और इस बीच उन्हें अपने मुखबिर से खबर मिली कि पूरा मामला दरअसल पति, पत्नी व वो का हैं जिसके बाद शक के आधार पर सारंगढ टीआई आशीष वासनिक ने मृतिका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया लेकिन वह अपने बयान में कायम रहा । तभी आशीष वासनिक की नज़र मृतिका के 5 वर्षीय बेटे पर पड़ी  जिसके बाद उन्होंने  उस मासूम को पहले विश्वास में लिया फिर  उसकी काउंसिलिंग करवाने के बाद पूछताछ किया  तो मासूम ने बताया कि उसके पापा ने उसकी नई माँ चांदनी उम्र 22 साल के साथ मिलकर उसकी मां मोहरमती की हत्या की हैं।


मासूम के बयान के बाद एक बार फिर पुलिस ने दोनों आरोपियों से अलग-अलग सख्ती से पूछताछ किया तो दोनों ने  जुर्म कबूल कर लिया और बताया  कि राजू साहू की पहली पत्नी मृतिका की मौजूदगी उनके प्रेम सम्बन्ध में बाधा बन गई थी जिसे रास्ते से हटाने के लिए उन्होंने सुनियोजित तरीके से एक दिन पहले दोपहर को ही उसकी हत्या कर दी और पूरा दिन व पूरी रात लाश को घर में रखने के बाद तड़के सुबह अंधेरे में दोनों ने मिलकर मृतका के शव को तालाब में डंप किया  और हत्या को हादसे का रूप देने के लिए उन्होंने उसके कपड़ों व साबुन को तालाब किनारे रख दिया था।


बहरहाल अब सारंगढ पुलिस ने अपनी तत्परता से इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझा लिया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्र 275/2020 आईपीसी की धारा 302,201,34 के तहत उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।


कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर


Popular posts
सिंहपुर नरसिंहपुर के पास 44 मजदूरों से भरी बस पलटी.
Image
छत्तीसगढ़ सरकार  प्रवासी मजदूरों को राहत देने मे सक्रिय . दी जा रही बड़ी राहत : ... कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image