10 माह का बच्चा अचानक हुआ गायब ..परिजन को अज्ञात महिला पर शक..

10 माह का बच्चा अचानक हुआ गायब ..परिजन को अज्ञात महिला पर शक.



देवास / खातेगांव। नेमावर मे मंगलवार अल सुबह बच्चा चोरी का मामला प्रकाश मे आया हैं। जिसकी चर्चा पूरे क्षैत्र मे आग की तरह फैल गई। घटना  नेमावर के वार्ड क्रमांक 1 साततलाई मार्ग की बताई जा रही हैं। परिजन ने जानकारी देते हुए बताया की साततलाई मार्ग पर स्थित एक झोपड़ी मे निवास करने वाले निलेश पिता तकतसिंह कर्मा 28 वर्ष के बालक प्रिन्स 10 माह को कोई अज्ञात महिला मंगलवार सुबह 6  बजे के तकरीबन झोपड़ी से ले गई।निलेश ने बताया की मेरा एक ही बालक हैं। जिसकी सूचना परिजन ने नेमावर थाने मे दी। वही पुलिस अब उस अज्ञात महिला की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही हैं। 


 


इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह परिहार से बात की तो उन्होंने बताया सुबह 7 बजे गुम हुए बालक के परिजन थाने पहुंचे थे। जिन्होंने अपने 10 माह बालक किसी अज्ञात महिला द्वारा उठा ले जाने की बात कर एफ आईं आर दर्ज कराई में माय स्टाफ तुरन्त मौके पर पहुंचा एवं जानकारी जुटाई एन एच 59A इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर गुराड़िया फाटे के पहले फ्रुट की दुकान वालो ने बताया सुबह 6 बजे के करीब एक महिला बच्चे को लेकर गुजरी थी।
लोगो से मिल रही जानकारी के मुताबिक महिला द्वारा बच्चे को लेकर जाने की तस्दीक की जा रही है ।


 


साथ ही हम लोग मोबाईल किन किन लोगो के घटना स्थल पर एक्टिव थे जानकारी निकाल रहे है। शीघ्र आरोपी महिला को पकड़ लिया जाएगा।
इस सम्बन्ध में वार्ड क्रमांक 01 के रहवासियो से चर्चा की तो उन्होंने बताया एक अज्ञात महिला जिसकी उम्र करीब 50 वर्ष होगी वह हरि साड़ी पहने सोमवार से मोहल्ले में घूम रही थी। उससे पूछने पर उसने अपनी बकरी को ढूंढने के लिए घूमने की बात कही थी गुम हुए बच्चे के परिजन भी उक्त महिला पर बच्चा चोरी करने का शंक जता रहे है।
गौरतलब है कि बच्चा रात्रि में अपनी माँ के पास खटिया पर सोया था। सुबह जब माँ की नींद खुली तब बच्चा गायब था।
दैनिक अमन संवाद समाचारपत्र से शिवराम यादव की रिपोर्ट..


Popular posts
सिंहपुर नरसिंहपुर के पास 44 मजदूरों से भरी बस पलटी.
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
छत्तीसगढ़ सरकार  प्रवासी मजदूरों को राहत देने मे सक्रिय . दी जा रही बड़ी राहत : ... कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image