*➡1 मई मजदूर दिवस पर ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन भेल भोपाल ने भेल के ठेके श्रमिक को किया कच्चे राशन का वितर
*➡आज 1 मई मजदूर दिवस पर ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन भेल भोपाल के द्वारा रामनारायण गिरी जी के नेतृत्व में टीम द्वारा भेल में कार्य करने वाले ठेकेदार , स्किल डेवलमेंट, ब्लू कंप्यूटर आदि के माध्यम से आने वाले ठेका श्रमिको को खाद्यान्न का वितरण किया गया जिसमे भेल में विभीन्न ब्लाकों में कार्य करने वाले लगभग 150 ठेका श्रमिक थे
ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन के द्वारा प्रतिवर्ष 1 मई मजदूर दिवस पर भेल के श्रमिकों के लिए 1 शाम भेल के श्रमिकों के नाम का आयोजन किया जाता है लेकिन इस वर्ष लॉकडाउन के कारण यह संभव नही हुआ इसलिए यूनियन के महासचिव रामनारायण गिरी जी के सोच के अनुसार भेल में कार्य करने वाले ठेका श्रमिको को खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जाए हालांकि ये क्रम यूनियन द्वारा पहले से ही चलाया जा रहा है लेकिन आज मजदूर दिवस पर 150 पैकेट कच्चे राशन का वितरण किया गया,
ज्ञात हो ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन भेल भोपाल द्वारा आज को मिलाकर लगभग 850 पैकेट कच्चे राशन का वितरण किया जा चुका है
आशीष सोनी
मिडिया प्रभारी
9713960222
➡1 मई मजदूर दिवस पर ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन भेल भोपाल ने भेल के ठेके श्रमिक को किया कच्चे राशन का वितरण