थाना गांधीनगर पुलिस ने पकड़े 7 जुआरी एवं शराब तस्कर से 35 सौ रुपये कीमती 4 पेटी देशी शराब की बरामद-*

 


*थाना गांधीनगर पुलिस ने पकड़े 7 जुआरी एवं शराब तस्कर से 35 सौ रुपये कीमती 4 पेटी देशी शराब की बरामद-


*थाना कोलार पुलिस ने 6 तस्करों से की 82 लीटर देशी शराब 8200/- रुपये कीमती बरामद-*


भोपाल : दिनांक 30 अपैल 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण हेतु लॉक डाउन के दौरान शराब विक्रय व परिवहन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, इस दौरान कुछ तस्करों द्वारा मोटी कमाई के लालच में अवैध रूप से शराब, जुआ गुटखा आदि की तस्करी व विक्रय किया जा रहा है, जिनकी रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों पर भोपाल पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है, विगत दिनों में थाना अशोकागार्डन, कोहेफिजा, चूनाभट्टी, रातीबड़, टीटीनगर आदि थानों द्वारा तस्करों की धरपकड़ कर प्रभावी कार्रवाई की गई एवं अवैध शराब, व गुटखा आदि काफी मात्रा में बरामद किए गए थे।


इसी क्रम में *थाना कोलार* पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ करते हुए आरोपी 1- राजकुमार यादव उम्र 46 साल, 2- आकाश कुशवाह उम्र 26 साल, 3-कमल यादव उम्र 36 साल, 4-कम्मू मेहरा उम्र 24 साल, 5-जीतू सूर्यवंशी उम्र 26 साल, 6 राजा लोधी उम्र 19 साल को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया एवं कुल 82 लीटर देशी शराब कीमती 8200 रुपये बरामद की गई है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।


इसी क्रम में *थाना गांधीनगर* पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर महावीर बस्ती से जुआ खेलते हुए करीब आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर 1270 रुपये जप्त किये गए है आरोपियों के विरुद्ध 188, 269, 270 ipc व 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई।


गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
 (1)  राजेश चौरसिया s/o लखन चौरसिया (2)  संजू कुशवाहा s/o सुरेश कुशवाहा (3) इरफान अली s/o एहसान अली (4) अहमद खानs/o सफीक खान (5)राजेश धानुकs/o जमकरण धानुक (6)सूरज यादव s/oकमल सिंह यादव (7) करन वाला कल्लू वाला सर्व निवासी महावीर बस्ती गली नंबर 3 गांधीनगर। 



इसी तरह मुखबिर की सूचना पर थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा अवैध रूप से तस्करी कर रहे शराब तस्कर को रवि कौशल पिता गड़बड़ कौशल लेखन कौशल निवासी ईदगाह, 2. संदीप मसानी पिता रामचंद मसानी निवासी ईदगाह हिल्स को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपियों के कब्जे से 4 पेटी देसी शराब लगभग 35 लीटर 3500 रुपये कीमती जप्त की गई है एक एक्टिवा गाड़ी जप्त की गई है। उक्त आरोपी सोनकच्छ से गांव के रास्ते होते हुए भोपाल शहर के ईदगाह क्षेत्र में शराब पापा ने जा रहे थे।आरोपियों से शराब लाने ले जाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 168/20 धारा 34 आबकारी अधिनियम 188 269 271 भा द वि का पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्रवाई में आरक्षक विकास मलिक गोपाल सिंह सब इंस्पेक्टर आरबी शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


Popular posts
सिंहपुर नरसिंहपुर के पास 44 मजदूरों से भरी बस पलटी.
Image
छत्तीसगढ़ सरकार  प्रवासी मजदूरों को राहत देने मे सक्रिय . दी जा रही बड़ी राहत : ... कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image