*अतिआवश्यक निवदेन*
*प्रति,*
*श्रीमान कलेक्टर महोदय,*
कलेक्टर कार्यालय,
*जिला भोपाल।*
*विषय: स्कूल द्वारा फीस की राशि मे की गई वर्द्धि एवं फाइन की राशि को वापस लेने हेतु।
महोदयजी,
निवेदन है, भेल प्रशासन द्वारा संचालित विक्रम हायर सेकेंडरी स्कूल, पिपलानी भेल भोपाल, के द्वारा शासन के आदेश की अवहेलना करते हुए, फीस की राशि मे *10 प्रतिशत* से अधिक की वर्द्धि कर दी गई है एवं समय पर *फीस जमा नही करने पर रुपये 500/- फाइन (लेटे फीस)* स्वरूप वसूल करने का फरमान जारी कर दिया है। गत वर्ष की तुलना मे इस वर्ष फीस भी बहुत बड़ा दी गई है। साथ ही पेरेंट्स को संदेश भेज कर *दिनांक 12 मई से पहले फीस ऑनलाइन जमा* करने का निर्देश भेज रहे है। जिसमें यह भी लिखा है कि यदि आप ऑनलाइन जमा करने में असमर्थ है तो स्कूल आ कर *चेक से भी फीस का भुगतान* कर सकते है।
अभी के हालात को देखते हुए, बहुत सारे पेरेंट्स की स्थिति ऐसी नही है कि वो फीस की राशि का भुगतान कर सके। क्योंकि पिछ्ले एक माह से भी अधिक समय से सभी काम एवं रोजगार बंद है, ऐसे मे स्कूल द्वारा फीस के लिए दबाव डालना उचित नही है।
*श्रीमानजी यह सिर्फ एक स्कूल की बात नही है इसी प्रकार सभी स्कूल कर रहे है* आपकी जानकारी के *गत वर्ष एवं इस वर्ष की फीस बुक की छाया प्रति* सलंग्न कर रहा है।
अतः आप से निवेदन है कि स्कूल को फीस मे की गई *वर्द्धि को तुरंत वापस लेने एवं फाइन की राशि को भी माफ करने हेतु निर्देशित* करने की कृपा करें।
धन्यवाद।
🙏🙏