सी एस पी साहब टीटी नगर द्वारा दी गई मानवता की मिसाल
आज शाम करीब 4:30 बजे भदभदा चौराहे पर सी एस पी साहब संभाग टीटी नगर श्री उमेश तिवारी जी जब भ्रमण पर थे तब देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति रास्ते में चलते-चलते अचानक गिर गए हैं सी एस पी साहब द्वारा अपनी गाड़ी रोक कर तत्काल उनको मदद दी गई उनके पास जाकर उनका हालचाल पूछा उठा कर बैठाया बुजुर्ग ने बताया कि चक्कर आ जाने से गिर गये है उनको पानी पिलाया और नाम पता पूछा जो बुजुर्ग ने अपना नाम राम नारायण सोनी बताया बुजुर्ग ने बताया कि वह दवाई लेने अस्पताल गए थे पैदल ही घर वापस जा रहे थे उनके निवास स्थान ग्राम मुगालिया छाप से संपर्क कर उनके परिजनों को सूचना कराई और 108 एम्बुलेंस बुलाकर उनका इलाज भी करवाया बाद इलाज 108 के डाक्टर द्वारा बुजुर्ग की हालत स्थिर बताई परिजनों के आने पर उनके लड़के विष्णु सोनी को सुपुर्द किया बुजुर्ग के परिजनों को समझाइश भी दी गई कि बुजुर्ग व्यक्ति हैं उनका ध्यान रखें।