संभागीय जनसंपर्क कार्यालय भोपाल
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
अच्छी खबर
अब किसी पर आश्रित नहीं
पुलिस कर्मियों ने अपने साथियों के लिए की रसोई घर की शुरुआत
भोपाल : 10 अप्रैल 2020
कोरोना संक्रमण जैसी महामारी से दिन-रात 24 घण्टे नागरिको को सुरक्षित रखने में लगे पुलिस कर्मियों के भोजन की व्यवस्था के लिए अब पुलिस कर्मी ही सहारा बने है। अब वे बाहर के खाने पर आश्रित नही है।
इस आपदा के समय लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने में निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे पुलिसकर्मियों की सहूलियत और उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए थाना निशातपुरा परिसर में अब महिला सब इंस्पेक्टर, आरक्षक महिलाएं और थाना स्टाफ द्वारा एक रसोई घर की शुरुआत की गई है। यह रसोईघर करीब 115 पुलिसकर्मियों को दोनों वक्त का भोजन उपलब्ध करा रहा हैं। साथ ही सभी पुलिसकर्मी वही भोजन कर अपने-अपने कार्य क्षेत्र में निरंतर सेवा कर रहे हैं। इस सेवा भाव और सराहनीय कार्य कीवरिष्ठ अधिकारियों द्वारा काफी प्रशंसा भी की जा रही है।
-0-
क्रमांक/775/146
नाथानी/अनुराग