ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन के अथक प्रयासों एवं यूनियन के पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं, द्वारा किया गया आज फल वितरण

 


*आज दिनाँक 03/04/2020 को ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन के अथक प्रयासों एवं यूनियन के पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं,एवं कर्मचारीयो के सहयोग को आगे ले जाते हुये गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में जनसेवा में लगे पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, एवं आवश्यक सेवा जैसे गैस सिलिंडर डीलिवरी करने वाले, नगर निगम की गाड़ियों द्वारा सेनेटाइज करने वाले, एम्बुलेंस के ड्राइवरों एवं बेसहारा एवं गरीब जो रोड पर रह रहे ऐसे इत्यादि लोगो को फलों का वितरण किया गया।*
*यूनियन के मीडिया प्रभारी आशीष सोनी ने बताया कि सर्वप्रथम आज श्री रामनारायण गिरी जी के नेतृत्व में मीडिया प्रभारी आशीष सोनी, सावन पासी, विशाल वाणी,पंकज सोलंकी,राजेन्द्र प्रसाद द्वारा करोंद सब्जी मंडी जाकर फलो की खरीदी की गयी, उसके पश्चात विभीन्न फलों को मिलाकर लगभग 200 पैकेट बनाये गए एवं 200 पैकेट हम लोगो ने जनसेवा में व्यस्त गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में हर चौराहों पर जहाँ पुलिस कर्मी ड्यूटी पर है उन्हें फलो का वितरण किया गया उसके पश्चात पिपलानी, गोविंदपुरा,अयोध्या एवं अवधपुरी पुलिस थानों एवं आनंद नगर , पठानी आदि पुलिस चौकियों में जाकर जनसेवा में लगे पुलिस कर्मियों को फल वितरित किये गये ,साथ ही साथ सफाई में लगे सफाई कर्मियों एवं अनेक स्थानों पर गैस सिलिंडर वितरण कर रहे कर्मियों, नगर निगम के कर्मियों, एम्बुलेंस से जुड़े कर्मियों को भी फलो का वितरण किया गया।*
*यूनियन के रामनारायण गिरी का कहना है कि ये वे महत्वपूर्ण सोशल लोग है जो वाकई में आज हमारी सहायता निःस्वार्थ भाव से कर रहे है इन सभी का सम्मान होना अतिआवश्यक है सभी साथियों के सहयोग से इनकी सहायता करके एक अलग अनुभूति प्राप्त हुई है 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है यूनियन कोशिश करेगी कि 14 अप्रैल तक ये मुहिम चालू रख सके*


आशीष सोनी 
मिडिया प्रभारी
9713960222


Popular posts
सिंहपुर नरसिंहपुर के पास 44 मजदूरों से भरी बस पलटी.
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
छत्तीसगढ़ सरकार  प्रवासी मजदूरों को राहत देने मे सक्रिय . दी जा रही बड़ी राहत : ... कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image