जिले के लोग अनुशासित होकर कर रहे हैं टोटल लॉक डाउन में सहयोग- केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री पटैल
कलेक्टर एवं एसपी सहित प्रशासन द्वारा की तैयारियां अन्य जिलों से बेहतर
========================================
जिले के लोग अनुशासित होकर कर रहे हैं टोटल लॉक डाउन में सहयोग उक्त विचार केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय श्री प्रहलाद सिंह पटैल द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक में व्यक्त किये। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नरसिंहपुर जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन किया जा रहा है, जो वाकई में काबिले तारीफ है। कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह द्वारा टोटल लॉक डाउन का लिये गये निर्णय की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि अन्य जिले नरसिंहपुर जिले में लागू किये गये निर्णयों का अनुसरण कर रहे हैं। लगातार अपने कर्तव्य का पालन कर रहे शासकीय अधिकारी- कर्मचारी अपने सेहत का भी ख्याल रखें। आपका स्वस्थ रहना बेहतर जरूरी है। समाज सेवी संगठनों द्वारा सेवाभाव से किये जा रहे कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का अमला बेहतर कार्य कर रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के पास मास्क एवं सिनेटाइजर की व्यवस्था हो, इसे सुनिश्चित किया जाये।
जिले के नागरिकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना मानव के सामने आई सबसे बड़ी चुनौती है। इसका सामना सबकी भागीदारी एवं सहयोग के बिना संभव नहीं है। लोगों को स्वयं जागरूक रहकर एवं इसकी भयावहता को समझते हुए सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की प्रकृति बहुत ही गंभीर है। लोग अपने घरों में रहें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जिला प्रशासन द्वारा लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की व्यवस्था भी होम डिलेवरी से की जा रही है।
कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रजेटेंशन के माध्यम से जिले में की गई तैयारियों को बताया गया। बैठक में स्थानीय विधायक श्री जालम सिंह पटैल, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश तिवारी सहित सीएमएचओ डॉ. एनयू खान, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल एवं समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। मीटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया।
Jansampark Madhya Pradesh
नरसिंहपुर जिले में कर रहे हैं लोग लॉक डाउन का पालन