नरसिंहपुर जिले की सीमा में प्रवेश करते व्यक्ति अपने प्रभाव का गलत उपयोग कर रहे हैं कलेक्टर ने दिए सख्त आदेश

*आदेश*
दिनांक 28 अप्रेल 2020 मंगलवार 
1. देश एवं प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से लोग पास अथवा बिना पास के नरसिंहपुर ज़िले की सीमा में प्रवेश हेतू आ रहे हैं. ऐसा देखा गया है कि सीमा में प्रवेश करते समय कई व्यक्ति अपने प्रभाव का ग़लत उपयोग कर चैकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों पर दबाव डालने का प्रयास करते हैं. चैकपोस्ट पर तैनात अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि वह बिना किसी दबाव के नियमानुसार कारवाई करें. ज़िले को कोरोना वाईरस से बचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. यदि कोई व्यक्ति निर्देशों का पालन नहीं करता है, बेवजह दबाव डालकर शासकीय कर्तव्य निर्वहन में बाधा उत्पन्न करता है तो ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध सख़्त क़ानूनी कारवाई करने में भी संकोच नहीं किया जाये.
2. *E-pass के आधार पर प्रवेश करने वाले समस्त व्यक्तियों को बिना किसी अपवाद के कोरन्टाईन सेंटर में रखा जाये* कोरन्टाईन सेंटर में उनकी प्रारम्भिक स्क्रीनिंग होगी, ट्रेवल हिस्ट्री की जाँच होगी. इसके बाद यह निर्णय लिया जायेगा कि उन्हें होम कोरन्टाईन कराना है अथवा नहीं. कोरोना संदिग्ध प्रकरणों में विस्तृत मेडिकल जाँच की जायेगी.
3. यदि चैकपोस्ट पर कोई गंभीर रोगी मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में आता है, जिसमें प्रथम दृष्टया उसकी जान को ख़तरा प्रतीत हो रहा है तो ऐसे प्रकरणों में SDM/SDOP द्वारा निर्णय लिया जाये. आवश्यकतानुसार कलेक्टर/एसपी से मार्गदर्शन लिया जा सकता है.
4. *बिना E-pass के किसी भी व्यक्ति को ज़िले की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जाये.*
5. कुछ व्यक्ति बिना अनुमति ज़िले की सीमा में प्रवेश कर कतिपय स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से सीधे उनके गाँवों में पहुँच जा रहे है. गाँवों में उनके परिवारजन प्रशासन को सूचित भी नहीं कर रहे है. कोटवार, पटवारी एवं ग्राम पंचायत सचिव ऐसे व्यक्तियों के बारे में SDM/SDOP/Tah/TI को सूचना देकर उन्हें तत्काल कोरन्टाईन सेंटर पहुँचायें. 
6. गंभीर प्रकरणों में ज़िले की सीमा में बिना अनुमति के घुसे व्यक्ति के साथ-साथ उसे सहयोग करने वाले व्यक्तियों और प्रशासन को सूचना नहीं देने वाले परिवार जन के विरूद्ध थाने में FIR दर्ज कराई जाये.
7. Tah/CEO JP गाँव-गाँव में यह मुनादी करायें कि- *बिना अनुमति किसी भी व्यक्ति को ज़िले की सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं है. यदि गाँव में कोई व्यक्ति बिना अनुमति के प्रवेश करता है तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन और पुलिस को दी जाये. किसी भी व्यक्ति को गाँव में अनधिकृत रूप से प्रवेश कराने में सहयोग नही करें. अन्यथा आपके विरूद्ध क़ानूनी कारवाई की जायेगी.*


*दीपक सक्सेना*
कलेक्टर 
नरसिंहपुर


Popular posts
सिंहपुर नरसिंहपुर के पास 44 मजदूरों से भरी बस पलटी.
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
छत्तीसगढ़ सरकार  प्रवासी मजदूरों को राहत देने मे सक्रिय . दी जा रही बड़ी राहत : ... कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image