लॉकडाउन के दौरान डायल-100 सेवा कर रही है ज़रूरतमंद परिवारों की मदद

दिनाँक- 26 अप्रैल 2020



लॉकडाउन के दौरान डायल-100 सेवा कर रही है ज़रूरतमंद परिवारों की मद
             विगत 05 वर्षों से मध्यप्रदेश पुलिस की डायल-100 सेवा द्वारा सतत एवं निर्बाध रूप से पीड़ितों तक तत्काल पुलिस सहायता पहुँचाने का कार्य कर रही है । लॉकडाउन के समय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) श्री संजय कुमार झा के द्वारा डायल -100 सेवा द्वारा जन सेवा के सर्वोत्कृष्ट प्रयास करने के लिये पुलिस स्टाफ को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम भोपाल में भी सोशल डिस्टेन्सिंग का विशेष रूप पालन किया जा रहा है । डायल -100 सेवा द्वारा राशन खत्म होने की सूचना पर तत्काल भोजन के पैकेट तथा राशन की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन की मदद से की जाती है | आज दिनाँक 26 अप्रैल 2020 को डायल-100 सेवा द्वारा प्रदेश में 57 स्थानों पर जाकर जरूरतमंद परिवारों को खाने के पैकेट वितरित किये तथा संबन्धित विभाग से राशन की व्यवस्था की गई |         
पुलिस की रेडियो शाखा के पुलिसकर्मियों द्वारा भोपाल में ड्यूटी पर तैनात पुलिस स्टाफ को तैनाती स्थल पर जाकर चाय, बिस्किट एवं गर्म पानी प्रतिदिन बाँटे जा रहे हैं 
        प्रतिदिन अनुसार आज भी भोपाल में पुलिस की रेडियो शाखा के पुलिसकर्मियों द्वारा स्वंय के सहयोग से भोपाल में विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को तैनाती स्थान पर जाकर चाय, बिस्किट तथा गर्म पानी वितरित किया ।


        ज्ञातव्य है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) श्री साकेत प्रकाश पाण्डेय की प्रेरणा से रेडियो शाखा के पुलिसकर्मियों द्वारा भोजन के पैकेट तैयार कर प्रतिदिन जे.पी.अस्पताल के मेडीकल स्टाफ को एवं विभिन्न स्थानों पर जाकर जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहे हैं साथ-साथ भोपाल में विभिन्न स्थानों पर जाकर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है एवं गाना गाकर उनका हौंसला बढ़ाया जा रहा है । 


 



(1)
छिंदवाड़ा में युवती की तबियत खराब होने से अस्पताल ले जाने के लिए डायल-100 सेवा से परिजनों ने मदद माँगी
डायल -100 एफ़.आर.व्ही. ने अस्पताल छोड़ा 
       दिनाँक 26-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला छिंदवाड़ा के कुंडीपुरा थानाक्षेत्र के ग्राम घाट परासिया से अंकित साहू द्वारा सूचना दी गई कि उसकी बहन की तबियत बहुत खराब है, बेहोश हो गई है उसको अस्पताल लेकर जाना है । लॉकडाउन के कारण उसे अस्पताल ले जाने का साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तथा 108 एम्बुलेंस व्यस्त है । सूचना पर डायल-100 स्टाफ द्वारा मोके पर पहुँच कर मानवता का परिचय देते हुये युवती को डायल-100 एफ़.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर उपचार हेतु जिला अस्पताल छिंदवाडा में भर्ती कराया गया । जहाँ वह उपचाररत है ।


 (2)
ग्वालियर में महिला के घर में राशन हुआ खत्म, डायल -100 सेवा द्वारा राशन उपलब्ध कराया गया
महिला का सिक्योरिटी गार्ड पति लॉकडाउन के कारण काम पर नहीं जा पा रहा था
       दिनाँक 26-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला ग्वालियर के सिरोल थानाक्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास से एक महिला कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि उसके घर राशन खत्म हो गया है , उसके पति सिक्योरिटी गार्ड है लॉकडाउन के कारण काम पर नहीं जा पा रहे हैं तथा उसके पास राशन खरीदने के पैसे नहीं है । सूचना पर डायल-100 स्टाफ द्वारा मौके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को राशन उपलब्ध कराया गया ।


(3) 
शाजापुर में महिला के घर में राशन हुआ खत्म, डायल -100 सेवा द्वारा राशन उपलब्ध कराया गया
महिला का पति लॉकडाउन के कारण काम पर नहीं जा पा रहा था
       दिनाँक 26-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला शाजापुर के सलसलाई थानाक्षेत्र ग्राम धनाना से एक महिला कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि उसके घर राशन खत्म हो गया है , उसके पति मजदूरी करते हैं लॉकडाउन के कारण काम पर नहीं जा पा रहे हैं तथा उसके पास राशन खरीदने के पैसे नहीं है । सूचना पर डायल-100 स्टाफ द्वारा मौके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को राशन उपलब्ध कराया गया ।


 (4)
ग्वालियर में महिला के घर में राशन हुआ खत्म, डायल -100 सेवा द्वारा राशन उपलब्ध कराया गया
       दिनाँक 26-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला ग्वालियर के जनकगंज थानाक्षेत्र दानाओली से एक महिला कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि उसके घर राशन खत्म हो गया है । सूचना पर डायल-100 स्टाफ द्वारा मौके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को राशन उपलब्ध कराया गया ।
                     



(5)
ग्वालियर में कॉलर घर में राशन हुआ खत्म, डायल -100 सेवा द्वारा राशन उपलब्ध कराया गया               दिनाँक 26-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला ग्वालियर के कंपू थानाक्षेत्र के गुड़ा से कॉलर सुरेश प्रजापति द्वारा सूचना दी गई कि उसके घर राशन खत्म हो गया है । सूचना पर डायल-100 स्टाफ  द्वारा मौके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को राशन उपलब्ध कराया गया ।


(6)
राजगढ़ वन्य जीवों की सहायक बनी डायल-100 सेवा घायल हिरण शावक का जीवन बचाया
        दिनाँक 26-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला राजगढ़ के थाना मलावार के ग्राम वरवान के पास एक हिरण का बच्चा घायल अवस्था में मिला है। उक्त सूचना प्राप्ति पर एफ़.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक विशाल सिंह व पायलेट जसराज यादव ने मौके पर घायल हिरण के बच्चे को अपने संरक्षण में लिया  एवं वन विभाग के सुपुर्द किया गया ।