कोविड-19 सहायता ड्राइव रोबिन हुड आर्मी , भोपाल*

 *कोविड-19 सहायता ड्राइव रोबिन हुड आर्मी , भोपाल*


पूरे विश्व में आई महामारी जहाँ एक और नए नए संकट पैदा कर रही है ! बीमारी को और आगे बढ़ने के लिए उठाए गए कदम  लाकडाउन से कई प्रकार के अन्य संकट हमे देखने को मिल रहै है ! जिनमे सबसे ज्यादा तकलीफदायक है, अपना छोटा मोटा व्यवसाय कर के अपने रोज के  भोजन की व्यवस्था करने वालो को भोजन के लिए असहाय सा होना  और साथ ही ऐसे लोग जो दूसरों की सहायता पर निर्भर होते है का बेहाल होना ! 
जहाँ एक और प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है हर जरूरतमंद को भोजन और आवश्यक सामग्री पहुचाने की वैसे ही " बचे हुए भोजन को व्यर्थ होने से बचाने के लिए जरूरतमंद को देने का कार्य लगातार करने वाली संस्था *रॉबिनहुड आर्मी भी भोपाल* में इस विषम परिस्थितियों में भी अपने जीवन की जोखिम ले कर समाज के ऐसे लोगो को ताजी सब्जियों के पैकेट्स जिसमे लगभग एक सप्ताह के हिसाब से *6 से 7 किलो सब्जियां और अनाज के दो दो किलो के पैकेट्स आज बाटती नजर आई !* आज इसी के तहत विवेक मिश्रा एवं टीम ने अयोध्याबायपास, अवधपुरी, बी डी ए कॉलोनी के आस पास रहने वाले ऐसे वंचित लोगो के बीच जाकर 46 किलो चावल, 46 किलो दाल एवं 600 किलो सब्जियों को वितरित किया गया ! 


नियमो के तहत सेनेअटाइजेशन की पूरी व्यवस्था के साथ वितरण में प्रशासन को सहयोग का एक प्रयास कर रही है !