*कन्ट्रोल की दुकान खोलने के समय मे वृद्धि हेतू आदेश
दिनांक 19 अप्रेल 2020
लाकडाऊन अवधि मे ज़िले की समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र की *कन्ट्रोल की दुकानें सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह 9.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक खुली रखी जायेंगीं.*
कन्ट्रोल की दुकान पर निम्नलिखित श्रेणियों के परिवारों को खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा-
1. पात्रतापर्ची धारी परिवारों को माह मार्च से माह मई तक का तीन माह का राशन- 2.02 लाख परिवारों मे से 1.73 लाख परिवार राशन ले चुके हैं.
2. समग्र पोर्टल से चिह्नांकित 10609 ऐसे परिवार जिनके पास पात्रता पर्ची नही है को covid19 का *एक माह का निःशुल्क विशेष खाद्यान्न* - प्रति सदस्य 4 किग्रा गेहूँ और 1 किग्रा चावल (उक्त परिवारों की सूची ग्राम पंचायत, नगरपालिका, कन्ट्रोल दुकान एवं जनप्रतिनिधिगण को उपलब्ध कराई गई है. सूची ज़िले की बेवसाईट पर भी प्रदर्शित की गई है)
3. पात्रता पर्ची धारी 2.02 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत *दो माह का निःशुल्क चावल वितरण* - 5 किग्रा प्रति सदस्य प्रतिमाह
*दीपक सक्सेना*
कलेक्टर
नरसिंहपुर
*कोरोना से जंग-जनता के संग*
कन्ट्रोल की दुकान खोलने के समय मे वृद्धि हेतू आदेश* कलेक्टर नरसिंहपुर