*जिले की सीमाओं एवं शहर के भीतर की जा रही लगातार चेकिंग-*
*कंटेनमेंट एरिया "ड्रोन" से की जा रही सतत मॉनिटरिंग-
*आमजन के स्वास्थ्य हित हेतु पुलिस लगातार कर रही अलाउंसमेन्ट-*
भोपाल : दिनाँक 17 अप्रैल 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए पुलिस द्वारा लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने हेतु जिले की सीमाओं पर एवं शहर के भीतर थाना व यातायात पुलिस द्वारा 24×7 गहनता से वाहनों व संदिग्धों की चेकिंग की जा रही है। विभिन्न क्षेत्रों मे अलाउंसमेन्ट कर आमजन को कोरोना से बचाव हेतु उपाय बताए जा रहे है साथ ही बेवजह घरों से नही निकलने व शासकीय आदेशों का सख्ती से पालन करवाने हेतु हिदायत व दिशा निर्देश दिए जा रहे है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र के *"कंटेनमेंट एरिया"* में पुलिस द्वारा पैदल व वाहनों से नियमित पेट्रोलिंग की जा रही है, साथ ही *"ड्रोन"* कैमरों से नियमित मॉनिटरिंग कर कोरोना से बचाव एवं संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। ड्रोन के माध्यम से निगरानी कर विभिन्न थानों में अपराध भी पंजीबद्ध किये जा रहे है।
केंटेनमेंट क्षेत्रों में कोरोना से बचाव हेतु पुलिस PP किट पहनकर पेट्रोलिंग कर रही है साथ ही डॉक्टरों की टीम द्वारा उक्त क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर के आसपास रहने वाले लोगों की जांच कर रही है, इसके अलावा उक्त टीम द्वारा थानों , रक्षित केंद्र, पुलिस कंट्रोल रूम आदि कार्यालयों में जाकर पुलिसकर्मियों जा कोरोना जांच की जा रही है।