जनता कर रही टोटल लॉक डाउन का भरपूर समर्थन* *जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई सम्पन्न* *नरसिंहपुर*,

*जनता कर रही टोटल लॉक डाउन का भरपूर समर्थन*


*जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई सम्पन्न*


*नरसिंहपुर*


 26 अप्रैल 2020. जिले में कोविड- 19 कोरोना वायरस से निपटने के लिए गठित जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक जिला पंचायत सीईओ श्री केके भार्गव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सहभागिता से कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आने वाले समय में वायरस को फैलने से बचाने के लिए बेहतर रणनीति तैयार करना था।
         बैठक में जनपद सदस्य श्री विमलेश दुबे व श्री सुनील दुबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनयू खान, सीएमओ नगर पालिका नरसिंहपुर श्री केएस ठाकुर, पत्रकार श्री संजय पचौरी व श्री मनीष शाह, श्री राजेश तिवारी, श्रीमती अंजना त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
         बैठक में आमंत्रित अतिथियों ने कहा कि जो लोग जिले के बाहर जा रहे हैं, उन्हें वापिस आने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इस संबंध में बताया गया कि इमरजेंसी केसेस में ईलाज, मृत्यु इत्यादि में दिशा- निर्देशों के साथ जिले से बाहर जाने एवं वापिस आने की अनुमति प्रदान की जा रही है। एम्बुलेंस के माध्यम से कई लोग जिले से बाहर आ- जा रहे हैं, इसे चेक किया जाये। गांधी चौक से चिनकी सड़क मार्ग का निर्माण कार्य बंद पड़ा है। घरों के सामने नाली नहीं बनी है, इससे बड़ी समस्या हो रही है। केरपानी पुल सड़क मार्ग में सागर एवं दमोह से आवागमन हो रहा है। बड़ी संख्या में लोग माल वाहक में आते- जाते देखे जा सकते हैं। वहां एक चेक पोस्ट बनाया जा सकता है। ग्रामों में किराना दुकानों में सामान अधिक मूल्य में बेचा जा रहा है। ग्राम कोटवार से मुनादी कराई जा सकती है कि अधिक मूल्यों में वस्तुयें बेचने पर सख्त कारवाई की जावेगी।
         करेली के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र, देवाकछार में पदस्थ एएनएम पिछले एक माह से स्वास्थ्य केन्द्र में नहीं आ रही हैं, जिस पर सीएमएचओ को चेक कराने के निर्देश दिये। सुझाव स्वरूप कहा कि गर्मी को देखते हुये कूलर- पंखे, बिजली उपकरण सुधारने की दुकानें खुलवाई जानी चाहिये। गन्ना फसल हेतु खाद, यूरिया का वितरण सोसायटी के माध्यम से कराया जा सकता है। कृषि उपकरण सुधार कार्य हेतु सप्ताह में एक दिवस दुकानें खोली जानी चाहिये। होम डिलेवरी के माध्यम से किराना व्यापारी कम वस्तुंओं की मांग पर सप्लाई नहीं कर रहे हैं। गेंहू खरीदी केन्द्रों को सेनेटाईज किया जाना चाहिये। ग्राम निवारी, बारहबाड़ा में पान की फसल को बेचने के लिये व्यवस्था कराई जाये। मुंगवानी- बचई में वन माफिया सक्रिय हैं व नर्मदा नदी में कुछ लोग अभी भी मछली पकड़ रहे हैं, इस पर लोक लगाई जाये। आमंत्रित अतिथियों ने सहर्ष स्वीकारते हुए कहा कि टोटल लॉक डाउन में बाजार नहीं खोला जाये। प्रशासन का जनता पर्याप्त सहयोग कर रही है। लॉक डाउन के दौरान बाजार बंद नरसिंहपुर जिले के हित में है। सीईओ श्री भार्गव ने कहा कि आपके दिये महत्वपूर्ण सुझावों पर अमल किया जायेगा और शीघ्र ही यथोचित निर्णय लिये जायेंगे।


Popular posts
सिंहपुर नरसिंहपुर के पास 44 मजदूरों से भरी बस पलटी.
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
छत्तीसगढ़ सरकार  प्रवासी मजदूरों को राहत देने मे सक्रिय . दी जा रही बड़ी राहत : ... कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image