गुटखा पान मसाला राजश्री अवैध रूप से बेचे जाने पर कार्रवाई हुई

थाना चूनाभट्टी


थाना चूनाभट्टी पुलिस द्वारा आज दोपहर मुखबिर की सूचना पर *राधा वल्लभ अग्रवाल* निवासी विदिशा को अपनी कार से राजश्री गुटखा पाउच अवैध रूप से बेचते हुए पकड़ा गया है, जिसके पास से काफी मात्रा में राजश्री के पैकेट व जर्दा कीमती करीब 95 हजार रुपये का मशरूका बरामद किया गया है।


आरोपी मुलतः विदिशा का रहने वाला है जिसने पत्नी के बंसल हॉस्पिटल में ईलाज के नाम पर विदिशा से पास बनवाया था, जो भोपाल में पास का दुरुपयोग कर अवैध रूप से गुटखा बेचते हुए पकड़ा गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।