वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय भोपाल के आदेश पर आज दिनांक 26 अप्रैल 2020 को श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक हबीबगंज संभाग के द्वारा थाना प्रभारी कोलार रोड भोपाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें सहायक उपनिरीक्षक जसवंत सिंह प्रधान आरक्षक 2394 विजय यादव आरक्षक कैलाश जाट आरक्षक देवेंद्र परोलिया आरक्षक कंचन आरक्षक कुंवर बहादुर आरक्षक अरविंद राजपूत के द्वारा कजली खेड़ा के अंदर घरों में जो व्यक्ति हाथ भट्टी महुआ की शराब बनाते हुए मिले जिनके शराब बनाने की भट्टी वह गला गलाई हुए महुआ व कच्ची शराब को गिरा कर नष्ट किया गया
देसी शराब भट्टी पकड़ी गई एवं नष्ट की गई