भोपाल पुलिस ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने और जन जागरूकता के लिए निकाला फ्लैग मार्च*

संभागीय जनसंपर्क कार्यालय, भोपाल 
मध्यप्रदेश शासन
 समाचार


*भोपाल पुलिस ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने और जन जागरूकता के लिए निकाला फ्लैग मार्च


भोपाल :  08 अप्रैल 2020 


कोराेना संक्रमण से बचाव हेतु लागू टोटल लॉकडाउन के दौरान  जिला भोपाल में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने और आमजन में सोशल डिस्टेंसिंग की जागरूकता फैलाने के लिए कलेक्टर श्री तरुण पिथौड़े और डीआईजी श्री इरशाद वली के दिशा निर्देशन में आज नए व पुराने भोपाल में पुलिस फ्लैग मार्च निकाला गया।  ।


              इस फ्लेगमार्च में रुद्र, वज्र, जिप्सी व बस समेत 15 वाहन शामिल रहे, जिससें एसटीएफ, क्यू आरएफ, एसएएफ व जिला बल समेत करीब 120 पुलिसकर्मी सम्मिलित रहे। फ्लैग मार्च आज दोपहर पुराने पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर एक्सटॉल तिराहा, जिंसी चौराहा, बोगदा पुल, ऐशबाग स्टेडियम के पास से होते हुए महामाई का बाग से थाना अशोकागार्डन क्षेत्र द्वारिका नगर होते हुए चांदबड़  से वापस होते हुए थाना बजरिया तिराहा पहुंचा । ओवर ब्रिज होते हुए संगम टाकीज तिराहा, नादरा बस स्टेंड, भोपाल टॉकीज चौराहा, सिंधी कॉलोनी चौराहा, थाना टीला क्षेत्र, डीआईजी बंगला, हाऊसिंग बोर्ड होते हुए 80 फिट रोड से बेस्ट प्राइस, भानपुर तिराहा, छोलामन्दिर क्षेत्र, दशहरा मैदान से 80 फिट रोड होते हुए वापस डीआईजी बंगला चौराहा पहुँचा ।वहां से BGBT कॉलेज, मिलेट्री गेट, बजरिया चौराहा होते हुए शाहजहांनाबाद थाने के सामने से होते हुए इमामी गेट, पीरगेट, रेतघाट, पॉलीटेक्निक चौराहा, राजभवन तिराहा होते हुए वापस पुलिस कंट्रोल रूम पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन का सख़्ती से पालन करवाये जाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने  के लिए लगातार अनाउंसमेन्ट कर आमजन को सख्त समझाइश दी जा रही है। 
       आज किये गए फ्लैग मार्च से निश्चित ही जनता में कोरोना संक्रमण को रोकथाम हेतु पुलिस की मौजूदगी और सख्ती का आभास हुआ और  इस फ्लैग मार्च से जनता कोरोना संक्रमण की गम्भीरता को समझेगी एवं लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कर पुलिस व प्रशासन का सहयोग करेगी।
-0-
 क्रमांक/ 744/114
नाथानी/अनुराग


Popular posts
सिंहपुर नरसिंहपुर के पास 44 मजदूरों से भरी बस पलटी.
Image
छत्तीसगढ़ सरकार  प्रवासी मजदूरों को राहत देने मे सक्रिय . दी जा रही बड़ी राहत : ... कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image