*बैंक ऑफ बड़ौदा ने पुलिसकर्मियों के लिए प्रदाय किए 5000 फेस मास्क-
आज दिनांक 23 अप्रैल 2020 को सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के भोपाल अंचल द्वारा अपने सामाजिक कर्तव्यों के निर्वहन हेतु देश व प्रदेश में फैले covid-19 महामारी की रोकथाम व आमजन के स्वास्थ्य हित में विगत महीने से निरंतर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों की सुरक्षा संबंधी पुनीत उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेंद्र जैन को 5000 फेस मास्क mpcg के महाप्रबंधक श्री सुरेंद्र शर्मा द्वारा प्रदाय किये गए। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक श्री प्रमोद शर्मा व श्री आर सी यादव व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
इसी तरह ITC कम्पनी द्वारा निरीक्षक खाद्य विभाग के सहयोग से पुलिस कर्मचारियों के लिए आज दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में 70 कार्टून बिस्किट एवं 80 कार्टून केक प्रदाय किये गये।