आज से भोपाल पूरी तरह लॉक डाउन* 

*आज से भोपाल पूरी तरह लॉक डाउन*


आवश्यक खाद्य पदार्थो की आपूर्ति के लिए 30 प्रतिष्ठान होम डिलेवरी के लिए अधिकृत
 
भोपाल: 5 अप्रैल 2020


कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी  श्री तरुण पिथोड़े ने आज रात 12:00 बजे से लागू टोटल लॉक डाउन के दौरान भोपाल जिले में आमजन को अति आवश्यक खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से प्रदाय करने के लिए कुल 30 खाद्य कारोबारियों के प्रतिष्ठानों को अधिकृत किया है। 


श्री पिथोड़े ने नागरिको से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से नागरिकों को बचाने के लिए ही यह निर्णय लिया गया है।उन्होंने इस दौरान सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि जरूरत के सामान के लिए नागरिक अधिकृत प्रतिष्ठानों से ऑन लाइन सामग्री प्राप्त कर सकते है।


            अधिकृत किये गए इन 30 खाद्य प्रतिष्ठानों में स्विगी ,जोमैटो, भोपाल शहर के समस्त ऑनडोर  07554042100,बिग बाजार 9993320329,9713922201,8349847114,9685801293, कैथल स्पाइसेज 7566442625, डी मार्ट कोलार 0755-2790510,डी मार्ट होशंगाबाद रोड 0755-4939222,रिलायंस फ्रेश  रिलायंस स्मार्ट (कोलार हबीबगंज -अवधपुरी -चुना भट्टी -कोहेफिजा -आशिमा वन एंड टू -) 8818966976,9074047434,8305627072,6261912870,8109164552,9039919770,9993722244,9754514864,9953042623, जैविक जीवन (सब्जियां )(सुधांशु शर्मा ) 8349415683,9893170501,7389940354, विशाल मेगा मार्ट एम पी नगर 7970281769,7217887871,9644477008, विशाल मेगा मार्ट कोलार 7217887878,7217887879, v-mart पिपलानी 8448085181, बेस्ट प्राइस करोंद 0755-4096716,8349173177, बेस्ट प्राइस होशंगाबाद रोड  0755-7164445 ,समस्त आपूर्ति किराना स्टोर 7000252803,0755-4223286,9826482335,0755-4038038,9669789371,0755-4251390,7898908988,0755-4255059,9893058786,0755-4225556,9165413856,0755-4276520,95753490009,0755-4912387,अग्रवाल स्टोर, गोविंद गार्डन 7999803806,9826591165,जीएम सेल्स बैरागढ़ 9425020007, धन गुरु किराना स्टोर, बैरागढ़ 9131141351, प्रेप्तीज सर्विस, सागर कुंज कोलार 9893152566,0755-4954959, वी मार्ट चुना भट्टी 9667790291, वी मार्ट करोंद 7303200787, बिग बास्केट 18602100000, डोमिनोस 18602100000, काबुलीवाला एमपी नगर 7828053230, रिबेल फूड सर्विसेज 8668616915,विनायक ट्रेडिंग शास्त्री नगर 9893222137,0755-4222137,0755-4224110, कृष्णा ग्रीन सब्जी 8821899961,9926680922, बापू की कुटिया 9424821460,होटल राजहंस एमपी नगर 9303131741, होटल राजहंस आईएसबीटी 9300871529 शामिल है।
            कलेक्टर द्वारा इन सभी कारोबारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी अपने प्रतिष्ठान आंशिक बंद करके केवल होम डिलीवरी का कार्य करे एवं किसी भी स्थिति में नागरिकों या ग्राहकों को संस्थानों में प्रवेश नहीं दें।
उक्त प्रतिष्ठानों के दिए नंबर पर संपर्क किया जा कर सभी भोपालवासी होम डिलीवरी के माध्यम से अति आवश्यक खाद्य वस्तुएं और किराना ऑर्डर कर प्राप्त कर सकेंगे।
               उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भोपाल श्री तरुण पिथोड़े के निर्देश पर अपर जिला मजिस्ट्रेट  ने धारा 144 के अंतर्गत  आदेश जारी कर 5 अप्रैल रविवार रात 12 बजे से भोपाल को पूरी तरह लॉक डाउन घोषित किया है ।
     जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अब भोपाल पूरी तरह से लॉक डाउन रहेगा। करोद मंड़ी भी 5 अप्रैल से आगामी आदेश तक बंद रहेगी।  व्यापारी किसानों से सब्जी आदि खरीद कर नगर निगम के माध्यम से बिक्री करेंगे। किराना दुकान और अन्य दुकानों को दी गई छूट समाप्त कर दी गई है। 
 आदेश में कहा गया है कि अधीकृत होम डिलीवरी के अतिरिक्त अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी। केवल दवाई दुकान ही खुली रहेंगी। होम डिलीवरी, दूध पार्लर  और मेडिकल दुकानों इस दौरान खुले रहेंगे।


Popular posts
सिंहपुर नरसिंहपुर के पास 44 मजदूरों से भरी बस पलटी.
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
छत्तीसगढ़ सरकार  प्रवासी मजदूरों को राहत देने मे सक्रिय . दी जा रही बड़ी राहत : ... कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image