*यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न पॉइंटों पर सख्ती से की जा रही आवागमन करने वालों की चेकिंग-
यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगे चेकिंग पॉइंट पर आवश्यक कार्य से आवागमन करने वाले लोगों व आपात सेवाओं में लगे कर्मचारियों को रोककर संवेदनशीलता व सजगता से चेकिंग की जा रही है। उनसे आने-जाने का कारण पूछा जा रहा है एवं पास/आईकार्ड आदि चेक कर लॉकडाउन के निर्देशों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है।
पुलिस द्वारा अकारण घरों से नही निकलने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि वे बेवजह घरों से बिल्कुल न निकले, अपने परिवार की फिक्र करें। शासकीय आदेशों का सख्ती से पालन करें अन्यथा सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।