➡➡कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण भेल में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक, ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन ने भोपाल से लेकर दिल्ली कॉरपोरेट तक किया था आग्रह
➡➡कोरोनो वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज दिनाँक 05/03/2020 को ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन की दिल्ली कार्यकारिणी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बॉयोमेट्रिक फिंगर प्रिंट द्वारा अटेंडेंस को तत्काल प्रभाव से बंद करने एवं आई कार्ड स्वेपिंग द्वारा अटेंडेंस चालू करने हेतु कॉर्पोरेट के जीएम एचआर को ज्ञापन सौपा गया था एवं कल भेल भोपाल में सम्पन्न हुई केंद्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में भी ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन के सेफ्टी कमेटी मेंबर विशाल वाणी द्वारा भी यह मुद्दा जोर शोर से उठाया गया था।
भेल कॉर्पोरेट नई दिल्ली द्वारा इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुये तुरंत आज सर्कुलर जारी कर बॉयोमेट्रिक फिंगर प्रिंट आगामी आदेश तक बंद करने का सर्कुलर जारी किया है
आशीष सोनी
मिडिया प्रभारी
9713960222
कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए होम्योपैथिक दवा है कारगर