भोपाल पुलिस
नगर सुरक्षा समिति के सभी सदस्यो को अति पुलिस अधीक्षक भोपाल दिनेश कौशल जी के हाथों हुआ भोजन सामग्री का वितरण व करोंद में स्टाफ़ के साथ चेकिंग कर की स्टाफ़ की तारीफ़
संत हिरदाराम नगर - आज 31.3.2020 को संत हिरदाराम नगर मे, अपनी जान हथेली पर रख कर, पुलिस विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी सेवाएं दे रहे, नगर सुरक्षा समिति के सभी सदस्यों ओर पदाधिकारियों को भोजन बनाने का सामान वितरण किया गया । शहर के एडिशनल एस पी दिनेश कौशल के शुभ हाथो से नगर सुरक्षा समिति के हमारे जाबांज, निडर योद्धा साथी को राशन का सामान देकर उनका सम्मान किया गया। दिनेश कौशल ने बताया कि नगर सुरक्षा समिति के सभी साथी दिन रात हमारी सेवा मे लगे है तो हमारा भी फर्ज बनता हे की उनके घर परिवार का ध्यान रखे इस लिए हमने आज उनको राशन का सामान जन सहयोग से वितरण किया गया
साथ ही थाना निशातपुरा में करोंद में अपने स्टाफ़ के साथ चेकिंग की जाकर उनके योगदान को सराहा व सम्मान किया 💐