कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु प्रेरणा भवन बीएचईएल में एक बैठक रखी गयी

*आज दिनाँक 17/03/2020 मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु प्रेरणा भवन में एक बैठक रखी गयी इसमें प्रबंधन की और से एजीएम एचआर श्री विनय कुमार, सीनियर डीजीएम एचआर श्री आरिफ सिद्दीकी एवं ऑल इंडिया एम्प्लाईज यूनियन की और से श्री ऋषिकेश मीणा,सावन पासी,नीरज गुप्ता एवं विशाल वाणी सम्मिलित हुये। कोरोना वायरस से बचाव हेतु सम्मिलित सदस्यों द्वारा निम्नलिखित सुझाव दिये*
*➡कारखाने में पोस्टर एवं सभी गेटो पर घोषणा  के माध्य्म से जागरूकता फैलानी चाहिये जिस पर मैनेजमेंट द्वारा बताया गया कि जागरूकता हेतु पोस्टर बनाने का कार्य हो चुका है, जल्द ही पोस्टर  लगाये जायेंगे एवं सभी गेट पर घोषणा चालू कर दी गयी है।, कस्तूरबा चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड को सही ढंग से  होना चाहिए ताकि उसका उपयोग किया जा सके,एवं कोरोना वायरस के टेस्ट की व्यवस्था भी की जाये जिस पर मेनेजमनेट द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस के टेस्ट हेतु अभी केवल एम्स,1250 एवं हमीदिया अस्पतालों को ही स्वीकृति दी गयी है।, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कैंटीन में विशेष सावधानियां बरतने को कहा गया एवं सभी नाश्ता बाटने वाले, कैंटीन में खाना बनाने वाले एवं वहां कार्य करने वाले कर्मचारियों को ग्लव्स,मास्क एवं एप्रोन का उपयोग करने के लिए कहा।, मैनजमेंट ने यूनियन के माध्यम से कर्मचारीयो से आग्रह किया कि नाश्ता एवं लंच के समय कैंटीनों में भीड़ से बचने का प्रयास करें , क्योंकि  सब जागरूक रहेंगे तभी इससे लड़ पाएंगे।,*
*सभी विभागों के प्रसाधनों को रोजाना सही से साफ किया जाये ताकि संक्रमण ना फैले।, इस हेतु कल मीटिंग बुलाई गई है। ताकि साफ सफाई को व्यवस्थित किया जा सके।, सभी भीड़ - भाड़ वाले इलाकों को सेनेटाइज किया जाये।, सभी जगह मच्छरो की दवाइयों का छिड़काव किया जाये।, एचआर की टीम को भी निरीक्षण के लिये कहा गया।*


*इसके साथ ही साथ आज दिनाँक 17/03/2020 को ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन के अध्यक्ष श्री रामनारायण गिरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मनोज श्रीवास्तव जी.एम. (wex, mod) एवं कैंटीन सलाहकार समिति के अध्यक्ष से मिला।जिसमे कार्यवाहक अध्यक्ष श्री अख्तर खान ,केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र दाहट ,श्री अल्ताफ अंसारी,ऋषिकेश मीणा (मेडिकल कमेटी मेंबर),श्री नीरज गुप्ता (कैंटीन कमेटी मेंबर),श्री विशाल वाणी(केंद्रीय सुरक्षा समिति मेंबर) एवं बिश्वजीत मांझी (शॉप कौंसिल मेंबर) सम्मिलित हुये।*
 
*जिसमे कैंटीन से संबंधित समस्याओं को अवगत कराया गया एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कैंटीन में विशेष सावधानियां बरतने के लिए कैंटीन स्टाफ को समझाइश देने को कहा गया एवं सभी नाश्ता बाटने वाले, कैंटीन में खाना बनाने वाले एवं वहां कार्य करने वाले को ग्लव्स,मास्क एवं एप्रोन का उपयोग करने के लिए कहा एवं कैंटीन में लंच के समय भी भीड़ एकत्रित हो जाती है उस हेतु भी कुछ उपाय किये जायें।*


*जी.एम. मनोज श्रीवास्तव ने तुरंत संज्ञान में लेते हुये कैंटीन में उपयोग हेतु ग्लव्स,मास्क एवं एप्रोन को उपयोग करने हेतु संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिये।*


Popular posts
सिंहपुर नरसिंहपुर के पास 44 मजदूरों से भरी बस पलटी.
Image
छत्तीसगढ़ सरकार  प्रवासी मजदूरों को राहत देने मे सक्रिय . दी जा रही बड़ी राहत : ... कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image