कोरोना वायरस देश विदेश की खबर

चीन से शुरू हुआ कोरोनावायरस बहुत तेजी से पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। करीब 80 देशों में फैले इस वायरस ने अब तक 3300 से ज्यादा जान ले ली हैं। 95 हजार से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं। भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है। देश में अचानक से कई मामले सामने आए हैं। मरीजों की संख्या 30 पार कर चुकी है। 



  • कोरोनावायरस का नया मामला गुरुवार को गाजियाबाद में सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह मरीज ईरान की यात्रा करके लौटा है।

  • भारत में अब कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हो गई है। इनमें से 14 भारतीय और 16 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

  • दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राइमरी स्कूल (कक्षा 5वीं तक) 31 मार्च तक बंद रहेंगे।

  • ईरान में फंसे लोगों की जांच के लिए भारतीय चिकित्सा दल रवाना हो गया है। वहीं पर लैब स्थापित की गई है।

  • संसद परिसर में आज कई नेता मास्क पहनकर और हाथ में सेनिटाइजर लेकर पहुंचे।

  • राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन को सात मार्च से बंद करने का फैसला किया गया है।

  • कोरोनोवायरस के चलते 8 मार्च को होने वाली गुरुग्राम महिला मैराथन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

  • गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने आज कोरोनोवायरस के मद्देनजर पड़ोसी देशों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की समीक्षा की।

  • पेटीएम कर्मचारी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद गुरुग्राम की ही एक निजी कंपनी में कार्यरत उसकी पत्नी में भी कोरोना के लक्षण नजर आए ।

  • विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत आए 495 ईरानी पर्यटकों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने जानकारी दी है कि भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन, जिसमें पीएम मोदी को भाग लेना था



  • ईरान में वायरस की वजह से 15 और लोगों की जान चली गई। यहां मृतकों की संख्या 107 पहुंच चुकी है।

  • कोरोनावायरस ने अब एक पालतू कुत्ते को अपनी चपेट में ले लिया है। यह मामला हांगकांग का है।

  • संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 16 वर्षीय एक भारतीय लड़की घातक कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है।

  • स्विट्जरलैंड में कोरोनावायरस की वजह से पहली मौत हो गई है।

  • दक्षिण कोरिया ने मास्क की बढ़ती मांग के बीच इसके निर्यात पर रोक लगा दी है।

  • उत्तर कोरिया में कई देशों के राजनयिक फंसे हुए हैं और फिलहाल उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

  • दक्षिण अफ्रीका में भी कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया है।

  • अमेजन और फेसबुक वॉशिंगटन के सीएटल में अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

  • जर्मनी में 24 घंटे के भीतर 109 नए मामले सामने आए हैं। अभी तक यहां 349 केस सामने आ चुके हैं।

  • ग्रीस में गुरुवार को कोरोनवायरस के 21 नए मामले सामने आए हैं।

  • दुनिया के 29 करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जा पाने की वजह से घरों में कैद हुए

  • जेम्स बॉन्ड की फिल्म की रिलीजिंग डेट 7 महीने के लिए आगे बढ़ाई गई


Popular posts
सिंहपुर नरसिंहपुर के पास 44 मजदूरों से भरी बस पलटी.
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
छत्तीसगढ़ सरकार  प्रवासी मजदूरों को राहत देने मे सक्रिय . दी जा रही बड़ी राहत : ... कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image