करोना को हराना है मानव जीवन बचाना है घर-घर सब्जी उपलब्ध कराने की अभिनव पहल शुरू,

 


“आपकी सब्जी-आपके द्वार’’
घर-घर सब्जी उपलब्ध कराने की अभिनव पहल शुरू, जनत ने सराहा


करोंद सब्जी मण्डी और बिट्ठन मार्केट से लोडिंग आटो से
164 रूटो पर घर-घर पहुंची सब्जी, हजारो नागरिकों ने
 सोशल डिस्टेंस का पालन कर की खरीददारी


सोमवार को 08 जोन क्षे़त्रों में और भेजी जायेगी सब्जी


 भोपाल , 29 मार्च 2020


माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के परिपालन में संभागायुक्त एवं प्रशासक श्रीमति कल्पना श्रीवास्तव के आदेश पर नगर निगम भोपाल द्वारा ‘‘आपकी सब्जी-आपके द्वार’’ की अभिनव पहल शुरू करते हुये लॉकडाउन के दौरान आम नागरिको की सुविधा के लिए लोडिंग आटो से उचित दरों पर सब्जी घर-घर पहुंचाने की प्रक्रिया रविवार से शुरू की गई। इस अभिनव पहल के तहत् करोद सब्जी मण्डी और बिट्टन मार्केट सब्जी मण्डी से लोडिंग आटो में 164 रूटों पर सब्जी घर-घर पहुंचाई गई और हजारों नागरिकों ने सोशल डिस्टेंस का पालन कर सब्जी-भाजी खरीदी। प्रशासक श्रीमती श्रीवास्तव एवं निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता ने बिट्टन मार्केट स्थित सब्जी मण्डी में कार्य का जायजा लिया तथा सब्जी विक्रेताओं द्वारा दिये जा रहे सहयोग की सराहना की तथा शहर की शेष काॅलोनियों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। रविवार को जिन क्षेत्रों में घर-घर सब्जी भेजी गई है उन क्षेत्रों में सोमवार को भी भेजी जाएगी। इसके अतिरिक्त सोमवार को बिट्ठन मार्केट सब्जी मण्डी से जोन क्रमांक 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19 एवं अन्य क्षेत्रों के अन्तर्गत वार्डो की काॅलोनियो में घर-घर सब्जी भेजी जाएगी। नगर निगम की इस पहल को जहां एक ओर नागरिकों ने खूब सराहा वहीं नगर निगम भोपाल की इस अभिनव पहल को जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, मण्डी प्रशासन, थोक सब्जी विक्रेता संघ, फुटकर सब्जी विक्रेता संघ, लोडिंग आटो संघ का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के परिपालन में प्रशासक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के ‘‘आपकी सब्जी-आपके द्वार’’ अभिनव पहल शुरू करने के निर्देश एवं  निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता के आदेश पर नगर निगम द्वारा लॉकडाउन के दौरान आम नागरिकों को जीवन उपयोगी वस्तुयें उनके घर के पास ही उपलब्ध कराने की सुविधा के लिये ‘‘आपकी सब्जी-आपके द्वार’’ की अभिनव पहल रविवार से शुरू की गई। निगम के अपर आयुक्त श्री मयंक वर्मा के निर्देशन में करोंद सब्जी मण्डी और बिट्टन मार्केट सब्जी मण्डी से 164 रूटों पर लोडिंग आटो से उचित मूल्य की सब्जी घर-घर तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की गई। चरणबद्ध तरीके से 450 रूटो पर ‘‘आपकी सब्जी-आपके द्वार’’ अभिनव योजना को मूर्तरूप दिया जाएगा। पहले चरण में 164 रूटो पर रविवार को प्रक्रिया शुरू गई है और शेष रूटों पर एक सप्ताह में सब्जी घर-घर पहुंचाने की अभिनव पहल को मूर्तरूप दिया जाएगा। इससे फुटकर सब्जी विक्रेताओं तथा लोडिंग आटो चालकों को लाकडाउन के समय रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है वहीं सोशल डिस्टेंस का भी कड़ाई से पालन हो रहा है तथा आम नागरिकों को अनेक परेशानियों से भी राहत मिली है। प्रशासक श्रीमती श्रीवास्तव एवं निगम आयुक्त श्री दत्ता ने बिट्टन मार्केट सब्जी बाजार में किये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया और सब्जी विक्रेताओं द्वारा किये जा रहे सहयोग की सराहना की तथा शहर की शेष काॅलोनियों में भी इसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु वाहनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये।
   लाॅकडाउन के समय निगम सीमान्तर्गत नागरिकों की सुविधा के लिये शुरू की गई ‘‘आपकी सब्जी-आपके द्वार’’  अभिनव पहल के तहत् 164 लोडिंग आटो के रजिस्टेशन रविवार को किये गये और इन वाहनों को रूट चार्ट भी उपलब्ध कराये गये। करोंद सब्जी मण्डी से 79 रूटों पर लोडिंग आटो से सब्जियां भेजी गई जिनमें प्रमुख रूप से अयोध्या वायपास, दामखेड़ा, अयोध्या बायपास, न्यू मार्केट, कोटरा सुल्तानाबाद, हबीबगंज, छोला मंदिर, जहांगीराबाद, बिट्टन मार्केट, दानिश कुंज कोलार, माता मंदिर, बैरागढ चीचली, काजी केम्प, कोहेफिजा, चैकसे नगर, आसाराम गांधी नगर, जवाहर चैक, इण्डस टाउन, निजामुद्दीन काॅलोनी, रत्नागिरी, अरेरा कालोनी, 10 नम्बर एवं 11 नम्बर, अमरनाथ कालोनी कोलार, मिनाल रेसीडेंसी, पुरानी मण्डी, हमीदिया रोड, 1250, शिवाजी नगर, संत हिरदाराम नगर, जिंसी जहांगीराबाद, सोनागिरी, बरखेडा पठानी, जुमेराती, एम.ए.सी.टी., राहुल नगर, लक्ष्मी टाॅकीज, बागसेवनिया, पीपुल्स चैराहा, नरेला जोड़, वार्ड नं. 15, वार्ड नं. 16, जवाहर चैक, नारियल खेड़ा, आरिफ नगर, इंद्रपुरी, वल्लभ नगर, बाग उमरावदुल्हा, छोला रोड, पी.एच.क्यू, सिंकदरी सराय, देवकी नगर, करोंद हाउसिंग बोर्ड, टीला जमालपुरा, शिवनगर, ईदगाह हिल्स, वाजपेयी नगर, इन्द्रा नगर, बैरागढ़ रोड आदि क्षेत्र शामिल हैं। इन काॅलोनियों में नागरिकों ने अपने घर के सामने ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर उचित मूल्य पर सब्जी-भाजी खरीदी।
बिट्टन मार्केट सब्जी मण्डी से 85 रूटों पर लोडिंग आटो से सब्जियां घर-घर भेजी गई। इन रूटो में निगम के वार्ड क्रमांक 25, 26, 27, 29, 46, 30, 31 ,32, 51, 35, 42, 43, 45, 47, 48, 49, 50, 52, 58, 59, 69, 39, 40, 41, 70, 44, 52, 53,  54, 55, 80, 81, 82, 83, 84, 85, 67 के अन्तर्गत काॅलोनियों/रहवासी क्षेत्रों में घर-घर सब्जी पहुंचाई गई। करोंद मण्डी और बिट्टन मार्केट सब्जी क्षेत्र से लोडिंग आटो से कालोनियों/क्षेत्रों में घर-घर पहुंचाई गई उचित मूल्य की सब्जी-भाजी को हजारों नागरिकों ने सोशल डिस्टेंस का पालन कर खरीदा और नगर निगम की इस पहल की नागरिकों ने खूब सराहना की।


Popular posts
सिंहपुर नरसिंहपुर के पास 44 मजदूरों से भरी बस पलटी.
Image
छत्तीसगढ़ सरकार  प्रवासी मजदूरों को राहत देने मे सक्रिय . दी जा रही बड़ी राहत : ... कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image